कौनसा लाफिंग बुद्धा करता है किस उद्देश्य की पूर्ती, रखने से पहले एक बार जान ले

By: Ankur Wed, 06 June 2018 11:13:07

कौनसा लाफिंग बुद्धा करता है किस उद्देश्य की पूर्ती, रखने से पहले एक बार जान ले

लाफिंग बुद्धा को सभी जानते हैं जिसको फेंगशुई के अनुसार व्यक्ति के लिए बहुत शुभ माना जाता हैं। आपने लोगों को एक-दुसरे को लाफिंग बुद्धा उपहार में भी देते हुए देखा होगा क्योंकि लाफिंग बुद्धा आपकी हर इच्छा को पूरे करने की क्षमता रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाफिंग बुद्धा कई तरह के आते हैं और सभी का अपना विशेष महत्व होता हैं। अलग-अलग प्रकार के लॉफिंग बुद्धा अलग-अलग फल देने वाले होते हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं विभिन्न लाफिंग बुद्धा और उनके होने वाले प्रभावों के बारे में।

* ड्रैगन पर बैठे लॉफिग बुद्धा

अगर आपके घर पर कोई जादू-टोना करता है या किसी की बुरी नज़र घर के लोगों को लगी है तो ड्रैगन पर बैठे लॉफिग बुद्धा को घर में रख दें। सभी नेगेटिव इफेक्ट इससे खत्म होने लगते हैं।

* धन की पोटली लिए लॉफिग बुद्धा

धन की पोटली अपने कंधे पर टांगें लॉफिग बुद्धा किसी भी घर या ऑफिस के लिए शुभ माने गए हैं। इन्हें रखने से पैसों से जुडी हर परेशानी खत्म होने लगती है और कभी पैसों की तंगी नहीं होती।

types of laughing buddha,laughing buddha and their meaning,astrology tips ,लाफिंग बुद्धा,फेंगशुई

* नाव पर बैठे लॉफिग बुद्धा

नाव पर बैठे लॉफिग बुद्धा को ऑफिस या घर की वर्किंग टेबल पर रखना शुभ होता हैं, इससे तरक्की के रास्ते खुलते हैं। ध्यान रहे नाव कुछ इस तरह रखें कि वो अंदर आती हुई दिखाई दें।

* दोनों हाथ ऊपर किए लॉफिग बुद्धा

अगर बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा हो या लगातार नुकसान का सामना करना पड़ रहा हो तो दोनों हाथ ऊपर किए हुए लॉफिग बुद्धा की मूर्ति दूकान या ऑफिस में रखना फायदा पहुंचाता है।

* थैला लिए लॉफिग बुद्धा

थैली लिए लॉफिग बुद्धा दूकान या ऑफिस के मेन गेट पर रखने चाहिए, इससे इनकम बढ़ती है। ध्यान रखें थैले में रखा गया समान बाहर तक नज़र आए।

* लेटे हुए लॉफिग बुद्धा

लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति दुर्भाग्य और दरिद्रता को दूर करने वाली मानी जाती है।अगर हर काम में असफलता और दुर्भाग्य का सामना करना पड़ रहा हो तो घर-दुकान में लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना अच्छा होती है। इससे धीरे-धीरे दुर्भाग्य खत्म होने लगता है।

* धातु से बने लॉफिग बुद्धा

ऐसे व्यक्ति जो कभी निर्णय नहीं ले पाते, जिनकी निर्णय क्षमता बहुत कमजोर हैं वे धातु से बने हंसते हुए बुद्धा की प्रतिमा अपने घर में रख सकते हैं। इससे निर्णय लेने की क्षमता बढ़ने लगेगी।

* ध्यान करते हुए लॉफिग बुद्धा

जिस मूर्ति में लॉफिग बुद्धा ध्यान करते हुए दिखाई दे रहे हो, ऐसी मूर्ति रखने से घर-दूकान का माहौल शांतिपूर्ण बना रहता हैं और वहां के लोगों का गुस्सा भी कम होता हैं।

* वु लू लिए लॉफिग बुद्धा

अगर घर में कोई बीमार है लेकिन बीमारी का पता नहीं चल रहा तो हाथ में वु लू लिए बुद्धा को बीमार व्यक्ति के पास रख दें। जल्द ही जांच में बीमारी का पता चल जाएगा। वु लु पीले रंग का चीनी फल हैं।

* बच्चों के साथ बैठे लॉफिग बुद्धा


जिस मूर्ति में लॉफिग बुद्धा बच्चों के साथ बैठे दिखाई दे, वह मूर्ति संतान प्राप्ति के लिए बहुत ही शुभ मानी जाती है। इसे पति-पत्नी अपने कमरे में रख सकते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com