Valentine Day Special : राशि अनुसार करें ये उपाय, मिलेगा आपको मनचाहा साथी

By: Ankur Mon, 10 Feb 2020 07:16:56

Valentine Day Special : राशि अनुसार करें ये उपाय, मिलेगा आपको मनचाहा साथी

अपने प्यार और जज्बात को दर्शाने के लिए हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता हैं। हांलाकि यह पाश्चात्य संस्कृति से उभरा हैं लेकिन आज पूरे देश में बहुत जोरशोर से मनाया जाता हैं। चीन में इस दिन को 'नाइट्स ऑफ सेवेन्स' तथा कोरिया में 'वाइट डे' के नाम से जाना जाता है। हमारे देश में वैदिक काल से यह 'वसंतोत्सव' के नाम से भी मनाया जाता रहा हैं। आज हम आपके लिए राशि अनुसार किए जाने वाले कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको अपने मनचाहा साथी पाने और प्यार में सफलता प्राप्त होती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपय्पों के बारे में।

मेष : लाल, ऑरेंज, सिंदूरी रंग के चित्र वाले ग्रीटिंग कार्ड तथा भेंट की वस्तुएं तथा इन्हीं रंगों के मिलेजुले पुष्पों के गुलदस्ते भेंट में दें तथा साथी से मिलने जाने से पहले गणेशजी या हनुमानजी का इन्हीं रंगों के फूलों से पूजन करें।

वृषभ : सफेद रंग या अन्य हल्के रंगों के मिले-जुले रंगों वाले कार्ड तथा इन्हीं रंगों के पुष्पों के गुलदस्ते भेंट करें तथा मुलाकात से पहले माता सरस्वती का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,valentine day special,success in love ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, वैलेंटाइन डे स्पेशल, प्यार में सफलता, राशिनुसार उपाय

मिथुन : हरियाली वाले चित्रित कार्ड तथा हरे पुष्प, जो हरी पत्तियों से घिरे हों, वे गुलदस्ते भेंट में दें तथा सुबह सबसे पहले माता शाकम्भरी का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें।

कर्क : श्वेत रंग के चित्र वाले कार्ड तथा श्वेत क्रीम रंग के पुष्पों वाले गुलदस्ते भेंट करें तथा प्रात: नहाने के बाद माता लक्ष्मी का पूजन इन्हीं रंग के पुष्पों से करें।

सिंह : रक्त वर्ण के पुष्प गुलाब, कमल इत्यादि पुष्पों का गुलदस्ता तथा इन्हीं रंगों के कार्ड भेंट करें तथा मुलाकात से पहले भगवान राम मंदिर में इन्हीं रंग के पुष्प चढ़ाएं।

कन्या : श्वेत, हरे, तोतापरी रंग के पुष्पों का गुलदस्ता तथा इन्हीं रंगों के कार्ड भेंट में दें तथा माता अन्नपूर्णा का पूजन इन्हीं रंग के पुष्पों से करें।

तुला : श्वेत, क्रीम, हल्के रंग वाले गुलदस्ते तथा कार्ड भेंट करें तथा माता लक्ष्मी का इन्हीं रंग के पुष्पों तथा श्वेत कमल से पूजन करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,valentine day special,success in love ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, वैलेंटाइन डे स्पेशल, प्यार में सफलता, राशिनुसार उपाय

वृश्चिक : रक्त वर्ण के सिंदूरी, ऑरेंज रंग के कार्ड तथा फूलों वाले गुलदस्ते भेंट करें तथा इन्हीं पुष्पों से गणेशजी का पूजन करें।

धनु : पीले, क्रीम रंग के पुष्पों वाले गुलदस्ते तथा कार्ड भेंट करें तथा गणेशजी का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें।

मकर : आसमानी, नीले, जामुनिया रंग के कार्ड तथा गुलदस्ते भेंट करें तथा भगवान शिव का पूजन इन्हीं रंगों के पुष्पों से करें।

कुंभ : आसमानी, नीले पुष्पों वाले कार्ड तथा गुलदस्ते भेंट करें तथा शनि मंदिर में इन्हीं रंगों के पुष्प चढ़ाएं।

मीन : पीले, क्रीम, ऑरेंज वर्ण वाले कार्ड तथा गुलदस्ते भेंट करें तथा इन्हीं रंगों के पुष्पों से माता दुर्गा का पूजन करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com