Diwali 2019: दिवाली आने से पहले जान लें ये उपाय, प्रसन्न होगी माता लक्ष्मी
By: Ankur Mundra Sat, 12 Oct 2019 07:47:47
दिवाली का महापर्व आने को हैं। घरों और बाजारों में इसकी रौनक अभी से देखी जा सकती हैं। सभी अपन घरों में सफाई में लगे हुए हैं ताकि माँ लक्ष्मी का सफाई के साथ आगमन कर सकें और उन्हें प्रसन्न कर सकें। इस साल यह त्यौंहार 27 अक्तूबर 2019, रविवार के दिन मनाया जाना हैं। इस दिन का ज्योतिषीय महत्व भी बहुत बड़ा होता हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें दिवाली पर करने से आप माँ लक्ष्मी को प्रसन्न कर पाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- दीपावली पर किन्नरों को मिठाइयां और पैसे देकर बदले में किन्नर से एक रूपये का सिक्का मांग कर अपनी तिजोरी में रख लें, गरीबी दूर करने के लिए यह उपाय बड़ा ही कारगर माना जाता है।
- इस साल रविवार के दिन दीपावली है इसलिए हो सके तो सफेद रंग की वस्तुओं का दान करें।
- बरगद के पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर तिजोरी में रखें इससे आपकी तिजोरी में धन बढ़ता जाएगा।
- दीपावली की रात अपने घर में श्रीयंत्र स्थापित करें और रात को कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें। धन वृद्धि में यह उपाय बड़ा शुभ और सफल माना जाता है।
- दीपावली के दिन एक बिना कटा या फटा पीपल का पत्ता तोड़कर घर में लेआएं और इस पत्ते पर 'ओम महालक्ष्म्यै नमः' लिखकर पूजा स्थल पर रख दें।
- दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन से पहले लौंग और इलायची का मिश्रण बना लें। फिर इसको सभी देवी-देवताओं को तिलक लगाएं। इस प्रयोग से आपको लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।