ये हैं वनडे क्रिकेट के 5 सबसे बड़े स्कोर, जिन्होंने बनाया रिकॉर्ड

By: Ankur Tue, 05 Dec 2017 4:06:20

ये हैं वनडे क्रिकेट के 5 सबसे बड़े स्कोर, जिन्होंने बनाया रिकॉर्ड

क्रिकेट की किताब में रिकॉर्ड बनता और बदलता रहता है। क्रिकेट हमारे हिंदुस्तान में सबसे लोकप्रिय खेल हैं जहां पर भारत के क्रिकेटर रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। अब ये ही देख लीजिये कि विराट कोहली ने सबसे ज्यादा दोहरे शतक का रिकॉर्ड भी बना डाला। ऐसे ही एक दिवसीय मैच में टीमों ने अपने नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाये हैं, जिसमें सबसे ऊपर हैं इंग्लैंड 444 रन के साथ। आइये जानते हैं कौनसी टीमें हैं शीर्ष पर।

* पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड
- 444/3 : इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स ने 171, जोश बटलर ने 90 नाबाद, जो रूट ने 85 और इयोन मोर्गन ने नाबाद 57 रन की धुआंधार पारियां की बदौलत 444 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रनों का इतना पहाड़ खड़ा करने के लिए इंग्लैंड ने सिर्फ 3 विकेट गंवाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी पारी 275 रन पर आउट हो गई और इंग्लैंड ने 169 रन से मैच जीता।

top 5 scores odi,one day international matches,records of highest scores

* नीदरलैंड्स के खिलाफ श्रीलंका - 443/9 : इंग्लैंड से पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम था। श्रीलंका ने 2006 में नीदरलैंड के खिलाफ 443 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। श्रीलंका की तरफ से सनथ जयसूर्या और दिलशान ने शतक जड़े थे।

* वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका - 439/2 : साल 2015 में जोहानिसबर्ग के वांडर्रस स्टेडियम में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला ने नाबाद 153 रन बनाए। दूसरे सलामी बल्लेबाज राइली रौशो ने 128 और कप्तान एबी डिविलियर्स ने तो सिर्फ 44 गेंदों में 149 रन की धुंआधार पारी खेलकर 439 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में टीम की मदद की। दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 148 रन के विशाल अंतर से जीत लिया।

* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका - 438/9 : विशाल स्कोर के मामले में चौथे नंबर पर भी दक्षिण अफ्रीका है। ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका के इस ऐतिहासिक मैच में रनों की खुब बरसात हो हुई। ऑस्ट्रेलिया के 434 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने 9 विकेट पर 438 रन बनाकर यह मैच जीता था। जिसमें हर्शल गिब्स ने शानदार 175 रन बनाए थे।

* भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका - 438/4
: अक्टूबर 2015 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 109, फाफ डु प्लेसिस 133 (रिटायर्ड हर्ट) और कप्तान एबी डिविलियर्स 119 की शानदार पारियों की बदौलत 4 विकेट के नुकसान पर 438 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 106 रन लुटाए। जवाब में भारतीय टीम 36 ओवर में ही 224 रन पर ढेर हो गई और उसे 214 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com