सावन के दिनों में हनुमान जी को इस तरह चढ़ाया गया चोला हरता है हर दुःख

By: Ankur Tue, 07 Aug 2018 2:13:44

सावन के दिनों में हनुमान जी को इस तरह चढ़ाया गया चोला हरता है हर दुःख

सावन का महीना चल रहा हैं और सभी भक्तगण भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे हुए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सावन के इस महीने में हनुमान जी को प्रसन्न करने के भी उपाय किये जाते हैं। जी हाँ, शिव के रुद्र अवतार पवनपुत्र श्रीहनुमान को प्रसन्न करने के लिए भी सावन के इस महीने में मंगलवार को विशेष उपाय किए जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही उपाय के बारे में बताने जा रहे जिसको मंगलवार के दिन करने से व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ और सम्पन्नता आती हैं। तो आइये जानते हैं उस उपाय के बारे में।

सावन में मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला चढाएं। हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।

tips to impress lord hanuman,lord hanuman,sawan,astrology tips,sawan,sawan 2018 ,हनुमान जी, सावन,सावन 2018

चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। अब एक साबूत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को इसका भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जप अवश्य करें।

"मंत्र : राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।"

अब हनुमानजी को चढाएं गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com