हस्तरेखा से जाने आपकी किस्मत में सरकारी नौकरी के योग है की नहीं

By: Ankur Wed, 24 Jan 2018 4:23:43

हस्तरेखा से जाने आपकी किस्मत में सरकारी नौकरी के योग है की नहीं

सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले कई लोग हैं। ये लोग अपनी सरकारी नौकरी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन मेहनत के साथ किस्मत होना भी आवश्यक हैं। हर किसी की सरकारी नौकरी की चाहत तो पूरी नहीं हो सकती। यह तो उसी को मिलती हैं जिसके भाग्य में लिखी हुई हैं। और यह हमारे द्वारा हांथों की रेखा देखकर भी आसानी से जाना का सकता है कि हमारे भाग्य में सरकारी नौकरी है कि नहीं। तो आइये जानते हैं ऐसी ही कुछ हस्त रेखाओं के बारे में जो बताती है कि आपकी किस्मत में सरकारी नौकरी के योग है कि नहीं।

* सूर्य पर्वत : सूर्य पर्वत अनामिका उंगली की जड़ में स्थित है। गुरू को भी सरकारी क्षेत्र से लाभ दिलाने वाला ग्रह माना जाता है। जिन लोगों के हाथों में सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है। इसके अलावा सूर्य पर्वत पर एक सीधी रेखा बिना किसी रूकावट को हो तो ऐसे लोगों के सरकारी नौकरी के चांसेज होते हैं।

palmistry,hasth rekha,astrology,astrology tips ,हस्तरेखा से जाने सरकारी नौकरी के योग

* गुरु पर्वत : गुरु ग्रह भी सरकारी क्षेत्र में अधिक लाभ कराता है। यदि किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत पर सूर्य पर्वत से चलकर कोई रेखा आ रही हो तो उसे सरकारी क्षेत्र में किसी उच्च पद मिलना तय है। ऐसे लोगों को समाज में बेहद मान-सम्मान मिलता है।

* भाग्य रेखा से कोई शाखा का गुरु पर्वत पर जाना : यदि किसी जातक की हथेली में भाग्य रेखा से कोई शाखा निकल कर गुरु पर्वत पर जाए तो ऐसे जातकों को सरकारी क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त होने की संभावना बहुत अधिक होती है उनके जीवन में सरकारी जॉब के योग बहुत तेज होते है।

* सीधी रेखाएं : जिन लोगों के हाथों में गुरु पर्वत पर उभार के साथ-साथ बहुत सी सीधी रेखाएं होती हैं। ऐसे लोगों को भी जीवन में सरकारी नौकरी मिलने के अच्छे चांसेज होते हैं।

* भाग्य रेखा से कोई रेखा सूर्य पर्वत की ओर जाए
: जिन जातकों की हथेली में भाग्य रेखा से निकलकर कोई शाखा सूर्य पर्वत की ओर जाए ओर सूर्य रेखा से मिल जाए तो यह योग बताता है कि ऐसे लोगो को सरकारी नौकरी मिलने के योग बहुत अधिक है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com