देर रात तक नहीं आती आपको नींद, आजमाएं बेडरूम से जुड़े ये 3 वास्तु टिप्स
By: Ankur Thu, 26 Dec 2019 08:55:30
आजकल की इस तनाव और थकान भरी जिन्दगी में आराम की सख्त जरूरत होती हैं। लेकिन अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोगों को रात को थकान के बाद भी लम्बे समय तक नींद नहीं आती हैं। कई लोग इसके लिए दावा का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपको जरूरत हैं कि अपने बेडरूम को वास्तुसंगत किया जाए क्योंकि कई बार वास्तु की कुछ गलतियों की वजह से भी आपकी नींद में खलल पड़ता हैं। तो आइये जानते हैं वास्तु के इन उपायों के बारे में।
बेडरूम में न हो कोई पानी का स्रोत
इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके बेडरूम के ऊपर पानी का कोई स्त्रोत न हो। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। जिससे अनिद्रा की समस्या होती है।
भूलकर भी इन को चीज़ों बेडरूम में न रखें
कुछ लोग अपने बेडरूम में इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे कि टीवी या कंप्यूटर रखते हैं। वास्तु में इसे दोष माना गया है। भूलकर भी इन चीजों को अपने बेडरूम में न रखें। इससे आपके हंसती- खेलती जिंदगी तबाह हो सकती है।
बेड की दिशा हो सही
अपने कमरे में बेड का ध्यान रखें। अगर आपका बेड गलत दिशा में रखा गया है तो इससे भी आपकी जिंदगी पर खराब असर पड़ सकता है। दक्षिण की ओर बेड का सिर होना चाहिए।