जा रहे हैं छुट्टियों में यात्रा करने, ज्योतिष की इन बातों का जरूर रखें ध्यान

By: Ankur Wed, 25 Dec 2019 08:41:46

जा रहे हैं छुट्टियों में यात्रा करने, ज्योतिष की इन बातों का जरूर रखें ध्यान

आज क्रिसमस का दिन और इसी के साथ ही आने वाले दिनों में नया साल भी आने वाला हैं। इन दिनों में लोग छुट्टियां मनाने के लिए घूमने जाना पसंद करते हैं। लेकिन जरूरी हैं कि घूमने जाने से पहले ज्योतिष से जुड़ी बातों का ध्यान रखा जाए ताकि आपकी यात्रा सफल हो और आपको कोई परेशान ना आए। इसलिए आज हम आपके लिए यात्रा से जुड़े कुछ ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके लिए शुभ रहेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,travelling tips,travelling rules according to astro ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ट्रेवलिंग टिप्स, यात्रा के दौरान ज्योतिष टिप्स

दिशा शूल का ध्यान रखें

दिशा शूल का आशय यहां उस दिशा से जहां आपको नहीं जाना चाहिए। यानि उस दिशा में जाने से आपकी यात्रा में किसी प्रकार की बाधा आ सकती है। इसमें दिन का भी विचार किया जाता है। हालांकि दिशा शूल का प्रभाव दिन के 12 बजे तक ही प्रभावी होता है। सोमवार और शनिवार के दिन पूर्व की दिशा में नहीं जाना चाहिए। क्योंकि इन दिनों इस दिशा में दिशा शूल होता है। रविवार और शुक्रवार को पश्चिम में दिशाशूल होता है। मंगलवार और बुधवार के दिन उत्तर दिशा में दिशाशूल होता है। गुरुवार के दिन दक्षिण दिशा में जाना ठीक नहीं होता है।

यात्रा के लिए उठाएं सबसे पहले दाहिना पैर

हमेशा यह याद रखें यात्रा करने जा रहे हैं तो घर की चौखट से सबसे पहले दाहिना पैर निकालें। इसके बाद कुछ कदम चलें और फिर वाहन में बैठें।

astrology tips,astrology tips in hindi,travelling tips,travelling rules according to astro ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ट्रेवलिंग टिप्स, यात्रा के दौरान ज्योतिष टिप्स

यात्रा के दौरान ठहरने के नियम

शास्त्रों के अनुसार, ऐसा कहते हैं कि यात्रा के समय 3 से 4 दिनों तक ही ठहरना शुभ होता है। इससे ज्यादा नहीं रुकना चाहिए।

यात्रा से पूर्व ये होते शुभ शकुन

यात्रा करने से पहले अगर घोड़ा, हाथी, फल, अन्न, दूध, दही, गाय, सरसों, कमल, मोर, सफेद बैल एवं संतान सहित स्त्री दिखे तो आपकी यात्रा शुभ होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com