जाने घर में राखी कौनसी चीज़े लाती है नकारात्मक ऊर्जा

By: Ankur Thu, 21 June 2018 12:48:26

जाने घर में राखी कौनसी चीज़े लाती है नकारात्मक ऊर्जा

वास्तु शास्त्र एक ऐसी विद्या है जो हमारे जीवन में होने वाली छोटी-बड़ी चीजों से उत्पन्न होने वाली सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा के बारे में बताती हैं और उन्हें किस तरह से संभाला जाए उसके बारे में बताती हैं। यही वास्तु हमारे दैनिक जीवन में होने वाली घटनाओं और घर में रखी वस्तुओं के बारे में भी बहुत कुछ बताती हैं जिससे व्यक्ति का भला हो सकें। तो चलिए जानते हैं घर से जुड़े कुछ ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में जो हमारे जीवन में सकारात्मकता लेकर आते है और शुभ फलदायक साबित होते हैं।

* तिजोरी के ऊपर कोई भी सामान नहीं रखना चाहिए। तिजोरी के एकदम ऊपरी वाले खाने (हिस्से) में पैसा नहीं रखना चाहिए।

* घर में स्टोर रूम और बाथरूम के पास पूजा कक्ष नहीं होना चाहिए।

* घर के जिस हिस्से में वास्तु दोष हो, वहां सुबह-शाम कुछ समय के लिए शंख बजाना चाहिए। यदि आप चाहे तो पूजा की घंटी भी बजा सकते हैं। इनसे निकलने वाली ध्वनि से वातावरण की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है।

* कुछ वृक्ष और पौधे दूध वाले होते हैं जैसे- आंकड़े का पौधा, बरगद। इस तरह के वृक्ष घर-आंगन में नहीं होना चाहिए। इनसे वास्तु दोष उत्पन्न होता है। ये हमारे स्वास्थ्य के हानिकारक भी होते हैं।

things to keep in house,vastu things to keep in house

* घर में तुलसी होना बहुत शुभ रहता है। रोज सुबह-शाम तुलसी के पास दीपक लगाना चाहिए।

* घर में बंद या खराब घड़ी भी नहीं रखना चाहिए। इसके अशुभ प्रभाव से भाग्य का साथ नहीं मिल पाता है।

* घर के पूजन स्थल पर सुबह-शाम घी का दीपक लगाने चाहिए। इससे भाग्य संबंधी लाभ मिलते हैं और इस दीपक का धुआं वातावरण की हानिकारक तरंगों और सूक्ष्म कीटाणुओं को नष्ट करता है।

* पलंग के नीचे फालतू सामान या जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे ऊर्जा का मार्ग अवरुद्ध होता है।

* तिजोरी में मुकदमे या वाद-विवाद से संबंधित कागजात नहीं रखना चाहिए।

* घर के पूजन स्थल के ऊपर कोई सामान नहीं रखना चाहिए। पूजन कक्ष उत्तर दिशा में या पूर्व दिशा में शुभ रहता है।

* परिवार के मृत सदस्यों के चित्र पूजन कक्ष में नहीं रखना चाहिए। पूर्वजों के चित्र नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण) में या पश्चिम दिशा में रखे जा सकते हैं।

* घर में टूटा हुआ दर्पण (मिरर) नहीं रखना चाहिए। दो दर्पण एक-दूसरे के आमने-सामने भी नहीं लगाना चाहिए।

* यदि तिजोरी का दरवाजा उत्तर या पूर्व दिशा की ओर खुलता है तो यह बहुत शुभ माना गया है।

* शयन कक्ष में रात के समय जूंठे बर्तन नहीं रखना चाहिए। जो लोग बेडरूम में जूंठे बर्तन रखते हैं, उन्हें धन और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

* घर में बीम के नीचे बैठकर खाना नहीं खाना चाहिए। बीम के नीचे सोना भी नहीं चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com