व्यापार के हिसाब से बेडरूम में रखी गई ये चीजें लाती है तरक्की

By: Ankur Sat, 07 July 2018 4:47:36

व्यापार के हिसाब से बेडरूम में रखी गई ये चीजें लाती है तरक्की

हर व्यापार करने वाला व्यक्ति चाहता है कि उसका व्यापार दिन दोगुनी रात चोगुनी तरक्की करें और माँ लक्ष्मी की कृपा हमेशा उनके व्यापार पर बनी रहें। लेकिन इसके लिए मनुष्य की मेहनत के साथ किस्मत का होना भी आवश्यक हैं। अच्छी किस्मत आपके व्यापार को ऊँचाइयों तक पहुँचा सकती हैं। इसलिए आज हम आपके व्यापार की किस्मत चमकती रहे इसके लिए कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें अपने व्यापार के हिसाब से अगर बेडरूम में कुछ चीजें रखी जाए तो वह व्यापार में तरक्की लाती हैं। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में।

* लेखक, पत्रकार और मीडिया से जुडे लोगों के जातकों को अपने बैडरूम में एक ग्लोल या चार रंगों के पैन का जोडा जरूर रखना चाहिए।

* होटल अथवा खाने-पीने का उद्यम करने वाले अपने बैडरूम में सिक्कों से भरा कटोरा रखें। सर्विस करने वाले लोगों को अपने कमरे में एक्वैरियम रखना शुभ लाभ देता है। संभव न हो तो रंग-बिरंगी मछलियों की तस्वीर अथवा शो-पीस भी रखा जा सकता है।

* कपड़े का व्यापार करने वाले लाल रंग की चुनरी अपने शयनकक्ष में अथवा कपड़ों की अलमारी में रखें। वहीं फर्नीचर अथवा लकड़ी का व्यवसाय करने वाले अपने शयनकक्ष में बांसुरी रखें।

things to keep in bedroom,profession oriented things,astrology tips for bedroom ,जीवन मन्त्र

* कोई भी जातक जो गाड़ियों का व्या़पार करता हो उन्हें अपने बैडरूम में तांबे का या लकड़ी का पिरामिड जरूर रखना चाहिए।

* सुनार या सोने-चांदी का बिजनैस करने वाले जातकों को अपने शयनकक्ष में मोर पंख रखना फायदेमंद होता है। यदि यह मोरपंख चांदी का हो तो और भी बेहतर परिणाम आते हैं।

* फूड इंडस्ट्री ये जुडे लोगों के लिए सोने के कमरे में गाय की मूर्ति या फोटो रखना फायदमेद होता है। किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने वाले अपने कमरे में क्रिस्टल लटकाएं। वहीं दवाइयों का काम करने वाले अपने कमरे में सूर्य नारायण का चित्र लगाएं।

* फुटवियर का धंधा करने वाले अपने शयनकक्ष में काले रंग का शो-पीस लगाएं तो संगीत-कला का सामान या उससे जुड़े लोगों को अपने सोने के कमरे में वीणा अथवा बांसुरी रखनी चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com