राहु काल में भूलकर भी ना करें ये काम, पड़ सकता है पछताना
By: Ankur Fri, 05 Oct 2018 3:44:35
एक दिन में कई पहर होते हैं और उनमें कुछ समय ऐसा होता हैं जिसपर किसी ग्रह का बहुत प्रभाव होता हैं। ऐसा ही एक समय होता हैं राहु काल, जिसे ज्योतिष शास्त्र में किसी कार्य के लिए उचित नहीं माना गया हैं। जी हाँ, राहु काल के लिए कहा गया है कि इस समय में किये गए कार्य सफल नहीं होते हैं और आपको तकलीफ में भी डालते हैं। रविवार, मंगलवार तथा शनिवार को राहु काल का विशेष असर होता हैं। इसलिए कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें भूलकर भी राहु काल में नहीं किया जाना चाहिए। तो आइये जानते हैं इन कामों के बारे में।
* राहु काल में नए व्यवसाय का शुभारंभ नहीं करना चाहिए।
* राहु काल में विवाह, सगाई या गृह प्रवेश कार्य नहीं करते हैं।
* यदि आप कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो इस काल में यात्रा की शुरुआत न करें।
* इस काल में खरीदी-बिक्री करने से भी बचना चाहिए क्योंकि इससे हानि भी हो सकती है।
* इस काल में शुरू किया गया कोई भी शुभ कार्य बिना बाधा के पूरा नहीं होता, इसलिए यह कार्य न करें।
* राहु काल के दौरान अग्नि, यात्रा, किसी वस्तु का क्रय विक्रय, लिखा पढ़ी व बहीखातों का काम नहीं करना चाहिए।
* राहु काल में वाहन, मकान, मोबाइल, कम्प्यूटर, टेलीविजन, आभूषण या अन्य कोई भी बहुमूल्य वस्तु नहीं खरीदना चाहिए।
* इस काल में धार्मिक कार्य, यज्ञ आदि नहीं करते हैं।
* इस काल में किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए यात्रा भी नहीं करते हैं।