ये वास्तु टिप्स भर देंगे खुशियों से आपका जीवन, जानें और आजमाकर देखें
By: Ankur Thu, 19 Dec 2019 07:43:42
अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोगों के पास जीवन में सभी सुख-सुविधाएं होने के बाद भी खुशी और मन में शान्ति नहीं होती हैं। इसका कारण बनता हैं घर में उपस्थित वास्तुदोष। वास्तुदोष की वजह से घर में नकारात्मकता का संचार होता है और मन में उदासी का संचार होता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से वास्तुदोष दूर करते हुए नकारात्मकता को समाप्त किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
तुलसी की पत्तियां
अगर आपको महसूस होता है आपके परिवार के किसी सदस्य या फिर आपके कारोबार पर किसी ने जादू टोना किया है तो 1 कटोरे गेहूं में नागकेशर के 2 दाने तथा तुलसी की 11 पत्तियां डालकर किसी मंदिर में चढ़ा आएं। ऐसा करने से आप पर छाई बुरी बला टल जाएगी। इसी के साथ आप चाहें तो गुरुवार के दिन तुलसी के पौधे को दूध चढ़ाकर भी अपने जीवन की परेशानियां हल कर सकते हैं।
गुग्गल का धुआं
नेगेटिव एनर्जी घर के माहौल को पूरी तरह खराब कर देती है। ऐसे में घर से नेगेटिव एनर्जी दूर करने के लिए हर रोज घर में गुग्गल जड़ी बूटी का धुआं करें। गुग्गल के साथ-साथ आप लोबान, कपूर, चंदन और देसी घी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वास्तु के अनुसार इस उपाय को करने से घर में चल रहा मानसिक तनाव और काम-काज से जुड़ी परेशानियां बहुत जल्द दूर हो जाएंगी।
संत-महात्माओं के चित्र
आप जिस भी गुरु को अपना इष्ट मानते हैं उनकी तस्वीर घर में टांगना उचित नहीं माना जाता। संत-महात्माओं का सत्कार करना हमारा फर्ज है, ऐसे में सारा उनकी तस्वीरों के सामना सारा दिन दूसरी बातें करना या फिर टी।वी। लगाए रखने से उनका अपमान माना जाता है। ऐसे में कोशिश करें उनका सम्मान दिल से जितना हो सके करें, साथ ही उनकी तस्वीर घर के किसी बुजुर्ग के कमरे में लगाएं, या फिर उस जगह लगाएं जहां टी।वी। और नाच-गाने जैसी बातें न हों।
तवा
घर में हमेशा सुख-शांति बनाए रखने के लिए रोटी सेंकने के बाद तवे पर दूध के छींटे मारना मत भूलें। ऐसा करने से घर में हमेशा अन्न की बरकत बनी रहती है। इसी के साथ रोटी पकाते वक्त पहली रोटी हमेशा गौ-माता के लिए निकालें। आप चाहें तो रोटी पंछियों को भी डाल सकते हैं। दोनों ही तरीके से यह काम आपके लिए शुभ रहेगा।
टूटी-फूटी वस्तुएं
घर में टूटी-फूटी, कबाड़, अनावश्यक वस्तुओं को भी न रखें। साथ ही घर में टपकता हुआ नल भी खराब वास्तु दोष की वजह बनता है। ऐसे में लीक करने वाले नल को जितना जल्द हो सके ठीक करवाएं। वास्तु की मानें तो उत्तर या पूर्व दिशा में की गई जल की निकासी आर्थिक दृष्टि से शुभ होती है। ऐसे में घर बनवाते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखें।