कहीं आप भी तो नहीं कर रहे वास्तु से जुड़ी ये 7 गलतियां, नहीं टिक पाता पैसा
By: Ankur Mundra Tue, 22 Dec 2020 11:29:33
कई बार देखा जाता हैं कि घर में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न होती हैं कि मेहनत से कमाया हुआ धन टिक ही नहीं पाता हैं और अनायास खर्चा होता रहता हैं। घर में अशांति, लड़ाई-झगड़े और नकारात्मकता का माहौल बना रहता हैं। इसका कारण बनती हैं आपके द्वारा की गई वास्तु से जुड़ी गलतियां जो नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोष को बढ़ाने का काम करती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसी ही वास्तु गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं।
- घर में लगातर पानी की बर्बादी होना जैसे, घर की टंकियों से अनावश्यक पानी का बहना, नल की टोटियों से लगातर पानी का टपकना वास्तु में अशुभ माना गया है। इससे चंद्रमा कमजोर होता है जिससे धन हानि और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां आती हैं।
- घर पर रखी हुए घड़ियां कभी रुकी नहीं होनी चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होता है और किसी भी कार्य में सफलता देर तक मिलती है।
- घर का मुख्य द्वार हमेशा साफ और सुंदर रखना चाहिए। शाम के वक्त इस जगह पर हमेशा रौशनी होनी चाहिए। यहाँ पर अंधेरा रखना बेहद अशुभ माना जाता है।
- वास्तु में सूखे पौधे निराशा का प्रतीक माने गए हैं,ये तरक्की में बाधा बनते हैं। यदि आपने अपने घर के आँगन में पौधे लगा रखे है तो उनकी उचित देखभाल करें।
- बाथरूम और रसोई के पानी की निकासी के पाइप का मुहं उत्तर,पूर्व या उत्तर-पूर्व में होना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है।
- रसोईघर के सामने या बगल में बाथरूम नहीं होना चाहिए। ये आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का कारण बनता है, किचन में पहुंचने वाली नकारात्मकता आपके पूरे घर को परेशानी दे सकती है।
- घर के बिल्कुल सामने कोई भी पेड़, बिजली का खंभा या बड़ा पत्थर नहीं होना चाहिए। इससे हमेशा धन हानि और नकारात्मक फैलती है।
ये भी पढ़े :
# राशि के अनुरूप करें पर्स के रंग का चुनाव, साल 2021 लाएगा समृद्धि और धन लाभ
# Vastu Tips: आपके घर की खुशियों से जुड़ा है क्रिसमस-ट्री, सही जगह का चुनाव लाता है सुख-समृद्धि
# संतान सुख की कामना को पूरा करने के लिए दें इन वास्तु टिप्स पर ध्यान
# कपूर चमकाएगा आपका भाग्य, आजमाए ये ज्योतिषीय उपाय
# आपके हाथों की लकीरें बताएगी भविष्य में पैसे की स्थिति, जानें इसके बारे में