भूल से भी ना लगाएं घर में ये पेंटिंग, बनती है आपकी तरक्की में रूकावट

By: Ankur Thu, 23 Jan 2020 07:51:34

भूल से भी ना लगाएं घर में ये पेंटिंग, बनती है आपकी तरक्की में रूकावट

अक्सर देखा जाता हैं कि घर को सजाने के लिए लोग पेंटिंग और तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं जो उनकी दीवारों की शोभा बढ़ाने का काम करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन पेंटिंग का आप्ज्के जीवन के सुख-दुःख और तरक्की से गहरा नाता होता हैं। जी हां, वास्तु के अनुसार कई पेंटिंग ऐसी होती हैं जिन्हें घर की दीवारों पर लगाने से घर में नेगेटिव एनर्जी आती हैं और सुख-शांति व तरक्की में रूकावट लाती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि ऐसी पेंटिंग के बारे में जानकर उन्हें ना लगाया जाए। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

vastu tips in hindi,painting brings negative energy,negativity in life ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, जीवन में नकारात्मकता, पेंटिंग से नकारात्मकता

अस्त होता सूर्य

अस्त होते सूर्य की फोटो लगाने की कभी भूल न करें। ऐसी तस्वीर लगाने से घर और ऑफिस में कलह-कलेश का माहौल बना रहता है।

गहरे रंग की तस्वीरों को न लगाएं

घर-ऑफिस में डार्क कलर की तस्वीरें लगाने से बचे। ऐसी फोटो लगाने से उदासी भरा माहौल रहता है। कोई कार्य जल्दी पूरे नहीं होते है।

vastu tips in hindi,painting brings negative energy,negativity in life ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, जीवन में नकारात्मकता, पेंटिंग से नकारात्मकता

डूबता जहाज

ऐसे तस्वीर लगाने से घर में नेगेटिविटी बढ़ती है। बिजनेस में तरक्की के चांसिस कम होते है।

युद्ध या लड़ाई

युद्ध या लड़ाई वाली तस्वीरें घर या ऑफिस में लगाने से वातावरण में नाकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। व्यक्ति का स्वभाव भी खुशी से गुस्से बदल जाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com