भगवान शिव की कृपा दिलाएंगे सोमवार को किए गए ये उपाय, होगी धनवर्षा
By: Ankur Mundra Mon, 11 Jan 2021 10:43:25
आज सोमवार का दिन हैं जो कि भोलेभंडारी भगवान शिव को समर्पित हैं। भगवान शिव अपने भक्तों पर हमेशा कृपा बनाकर रखते हैं और सोमवार के दिन किए गए उपाय शिव को जल्दी प्रसन्न करते हैं। ऐसे में आज हम आपको सोमवार के दिन किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो आपको शिव का आशीर्वाद दिलाएंगे और जीवन में धन का आगमन होगा। तो आइये आंते हैं इन उपायों के बारे में।
चंद्रमा कमजोर है तो
कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो ज्योतिशास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन चंद्रशेखकर स्त्रोत का पाठ करें। इसके अलावा इस दिन रमायाण के अयोध्याकाण्ड का पाठ करने से भी चंद्रमा मजबूत होता है और धन के अवसर मिलते हैं।
"ऊँ नमः शिवाय" का जाप
सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके करें। इसके साथ ही 11, 21, 51 या 108 बार "ऊँ नमः शिवाय" का जाप भी करें। इससे भगवान शिव आपकी हर मनोकामना पूरी कर देंगे।
मानसिक तनाव को करे दूर
शास्त्रों के अनुसार, भगवान शिव का अभिषेक दूध में शक्कर मिलाकर करें। ज्योतिशास्त्र के अनुसार, इससे मानसिक तनाव दूर होता है और उस व्यक्ति को शांति मिलती है। साथ ही इससे दिमाग भी तेज होता है।
रोगों से मिलेगी मुक्ती
ज्योतिशास्त्र के अनुसार, सोमवार के दिन भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करने पर सभी रोगों से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी कई बीमारियों से जूझ रहे हैं तो यह उपाय जरूर करें।
आर्थिक मुनाफा
आर्थिक नुकसान से जूझ रहे हैं तो हर सोमवार भगवान शिव की पूजा के साथ 'दारिद्र्य दहन शिव स्तोत्र' का पाठ करें। इससे आर्थिक लाभ मिलता है।
अकारण ही लगता है डर तो
अकारण ही डरते हैं तो सोमवार के दिन उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके "शिव रक्षा स्त्रोत" का पाठ करें। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है और हर तरह के भय भी दूर होते हैं।
धन लाभ के उपाय
आर्थिक संकट से घिरे हुए हैं तो भगवान भोलेनाथ की अराधना के साथ "शिव तांडव स्त्रोत" का पाठ करें। इससे आर्थिक परेशानी दूर होती है और अचानक धन लाभ के अवसर बनते हैं।
ये भी पढ़े :
# ग्रह दोषों से मुक्ति दिलाएगा मकर सक्रांति का आहार, जानें किन चीजों का करें सेवन
# सूर्यदेव की कृपा से दूर होगा दुर्भाग्य, मकर संक्रांति पर इन उपायों को कर पाए सौभाग्य
# Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के दिन क्या दान करना चाहिए और क्या नहीं, जरुर जानें
# राशिनुसार मकर संक्रांति पर करें दान, पुण्य की प्राप्ति हो खुलेगी किस्मत
# लोहड़ी स्पेशल : भगवान शंकर और कृष्ण से भी हैं इस त्यौहार का नाता, जानें कैसे