लोहड़ी स्पेशल : समस्याओं से छुटकारा दिलाएंगे आज किए गए ये उपाय
By: Ankur Mundra Wed, 13 Jan 2021 09:08:42
आज 13 जनवरी, बुधवार को पूरे देशभर में लोहड़ी का पर्व मनाया जा रहा हैं जिसे सिख सम्प्रदाय में प्रमुखता से मनाया जाता हैं। मुख्यतया पंजाब और हरियाणा में इसकी रौनक देखने को मिलती हैं। फसल के साथ ही ज्योतिष में भी इस दिन का बड़ा महत्व माना जाता हैं। आज के दिन से जुड़े कई उपाय ऐसे हैं जो आपकी समस्याओं का निवारण करते हुए आपको खुशियां प्रदान कर सकते है। इन उपायों से जीवन में सकारात्मकता आती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
अगर किस्मत साथ न दे रहा हो तो करें ये उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आपके बनते काम बिगड़ रहे हों। या फिर आपकी लाइफ से प्रॉब्लम्स खत्म होने का नाम ही न ले रही हों तो लोहड़ी के दिन उपाय कर सकते हैं। इसके लिए इस पर्व के दिन जरूरतमंद कन्याओं को रेवड़ियां भेंट करें। मान्यता है कि ऐसा करने से लाइफ की सारी प्रॉब्लम्स दूर हो जाती हैं।
घर में क्लेश रहता हो तो करें ये उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आपके घर में हम समय क्लेश रहता हो, या फिर घर के सदस्यों के बीच मनमुटाव कुछ अधिक ही रहता हो तो लोहड़ी के दिन काली उरद की खिचड़ी बनाएं। इसे काली या सफेद किसी भी गाय को खिला दें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख-शांति का वास होता है। साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच भी स्नेह बढ़ता है।
धन संबंधी समस्याएं हों तो ऐसे पाएं राहत
ज्योतिष के अनुसार अगर जीवन में धन संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हों तो लोहड़ी के दिन लाल रंग के कपड़े में गेहूं बांधकर जरूरतमंदों को दान करें। ध्यान रखें कि गेहूं की मात्रा अपनी इच्छा और सामर्थ्य के अनुसार रखनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता।
ये भी पढ़े :
# जीवन में सुख-समृद्धि लाएगा मकर संक्रांति पर इन 6 वस्तुओं का दान
# लोहड़ी का पर्व हैं बहुत खास, जानें पूजन की सामग्री और पूर्ण विधि
# ग्रह दोषों से मुक्ति दिलाएगा मकर सक्रांति का आहार, जानें किन चीजों का करें सेवन
# सूर्यदेव की कृपा से दूर होगा दुर्भाग्य, मकर संक्रांति पर इन उपायों को कर पाए सौभाग्य
# Makar Sankranti 2021: मकर संक्रांति के दिन क्या दान करना चाहिए और क्या नहीं, जरुर जानें
# राशिनुसार मकर संक्रांति पर करें दान, पुण्य की प्राप्ति हो खुलेगी किस्मत
# लोहड़ी स्पेशल : भगवान शंकर और कृष्ण से भी हैं इस त्यौहार का नाता, जानें कैसे