तुलसी के 5 पत्तों से करें ये उपाय, संवर जाएगी आपकी जिंदगी

By: Ankur Fri, 29 Nov 2019 08:03:49

तुलसी के 5 पत्तों से करें ये उपाय, संवर जाएगी आपकी जिंदगी

सर्दियों का मौसम हैं और ऐसे समय में तुलसी हमारी सेहत का बहुत ख्याल रखती हैं क्योंकि यह एक अच्छी औषधि होती हैं। लेकिन तुलसी का आध्यात्मिक महत्व भी बहुत होता हैं। हर घर में न केवल तुलसी का पौधा पाया जाता है बल्कि उसकी पूजा भी की जाती है। हर शुभ काम तुलसी के पत्ते के बिना अधूरा होता है। क्या आप जानते हैं कि तुलसी के उपाय आपकी कई परेशानियों को हल कर सकते हैं। आइये हम बताते हैं आपको इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,tulsi measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, तुलसी, तुलसी के उपाय

- घर में अगर नकारात्मक शक्तियां महसूस हो रही है तो सोने से पहले अपने तकिए के नीचे तुलसी के 5 पत्ते रखें, इससे जल्द ही यह शक्तियां भाग जाएगी।

- अगर किसी कपल की आपस में नहीं बनती है या सारा दिन आपस में लड़ाई-झगड़ा होता रहता है तो कपल अपने पास हमेशा तुलसी के 5 पत्ते रखे। इससे पति और पत्नी के बीच झगड़ा खत्म हो जाएगा और शांति बनी रहेगी।

- तुलसी के 5 पत्तों को एक लाल कागज में लपेटकर पूजा स्थल पर रख कर इसकी पूजा करें। पत्तों को अपने मन की इच्छा बताएं इससे आपको कुछ ही दिनों में अपनी किस्मत में असर नजर आएगा।

- जिस जगह पर आप तुलसी के पत्ते रखते है उसे हर 24 घंटे के बाद बदल लें और लगातार 21 दिन तक ऐसा करें। जो सूखे पत्ते है उन्हें जल में प्रवाहित कर दें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com