दिलाना चाहती हैं अपने पति को काम में तरक्की, आजमाए ये उपाय

By: Ankur Fri, 06 Dec 2019 08:30:38

दिलाना चाहती हैं अपने पति को काम में तरक्की, आजमाए ये उपाय

पति-पत्नी का आपसी रिश्ता प्यार और भरोसे का होता हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे का दुःख नहीं देख सकते हैं। घर की स्त्रियों को तो लक्ष्मी का रूप माना गया हैं जिनकी वजह से घर में बरकत होती हैं। ऐसे में कभीकभार जब पति को अपने काम में सफलता नहीं मिलती हैं तो पत्नी का ही भाग्य उसकी किस्मत चमका सकता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो एक पत्नी के द्वारा किए जाए तो पति की आर्थिक स्थिति में सुधार आने के साथ ही काम में तरक्की बी मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

गौरी की पूजा

पत्नि को चाहिए कि स्नान के बाद मां पार्वती और गौरी की पूजा जरुर करें। मां गौरी को सिंदूर चढ़ाना काफी शुभ माना जाता है। ऐसा करने से आपके मन की सभी इच्छाएं पूरी होती हैं, साथ ही घर की सुख-शांति में भी वृद्धि होती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,measures by wife,husband financial condition ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, पत्नी द्वारा किए उपाय, पति के आर्थिक सुधार

नीम की पत्तियां

नीम की पत्तियों को हाथ में लेकर अपनी कुल देवी का नाम का 108 बार जपें। अब इन पत्तियों को देवी के चरणों से छुआकर अपने पति की जेब में रख दें। ऐसा करने से पति की धन से संबंधित समस्याएं दूर होंगी।

पीपल का पेड़

शनिवार के दिन एक नारियल का खोपड़ा लें और इसके अंदर चीनी भर दें और फिर सूरज ढलने के समय इसे पीपल के नीचे रख दें और फिर पीपल को प्रणाम करके वापस अपने घर चले आए। ऐसा करने से पति के कारोबार में आने वाली अड़चने खत्म होती हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,measures by wife,husband financial condition ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, पत्नी द्वारा किए उपाय, पति के आर्थिक सुधार

तुलसी की पूजा

पति के कारोबार में तरक्की के लिए पति-पत्नि दोनों सुबह उठकर तुलसी की पूजा करनी चाहिए। हिंदू धर्म में तुलसी को मां समान माना जाता है। ऐसे में पति-पत्नि दोनों पूजा के बाद अपनी समस्याएं मां समान तुलसी के आगे बयान करें। इसी तरह दोनों मिलकर शाम के वक्त भी पूजा जरुर करें। ऐसा करने से पति के कारोबार से जुड़ी समस्याएं बहुत जल्द ठीक होती हैं।

आटे की लोई

धन में वृद्धि के लिए पत्नी को रोजाना या फिर सप्ताह में दो से तीन बार गाय को एक आटे की लोई जरूर खिलानी चाहिए। यदि ये संभव न हो तो महीने में एक बार काली गाय को सफेद ज्वार तो जरुर खिलाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com