राई के ये उपाय दिलाएंगे दुर्भाग्य से छुटकारा, बुरी नजर से मिलेगी मुक्ति
By: Ankur Mundra Mon, 17 Aug 2020 10:34:55
अक्सर देखा जाता हैं कि कई कोशिशों के बाद भी घर के हालात में अस्थिरता बनी रहती हैं और परेशानियों का अंबार लगा रहता हैं। ऐसा कई कारणों की वजह से हो सकता हैं। ऐसे में आपके जीवन से दुर्भाग्य को दूर करने में मददगार होती हैं राई जो कई परेशानियों से निजात दिला सकती है। आज इस कड़ी में हम आपके लिए राई के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपके जीवन की परेशनियों को दूर करने का काम करते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
- अगर आपको लग रहा हैं कि आपके परिवार पर बुरी नजर है या घर के किसी सदस्य को बुरी नजर लगी हुई है, राई के सात दाने और लाल मिर्च, सात साबुत नमक की डेली, लेकर उस व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतारें, और आम की लकड़ियों की आग में डाल दें। इससे बुरी नजर से मुक्ति मिलती है।
- अगर आपको व्यापार में घाटा हो रहा है, तो रविवार के दिन तीन पात्र लें एक में राई, दूसरें में तिल और तीसरे पात्र में साबुत धनिया लेकर कार्य स्थल पर रख दें। इससे व्यापार में वृद्धि होती है। आपके व्यापारिक संबंध अच्छे रहते हैं।
- अगर आपके घर में किसी को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है, तो उस व्यक्ति पर से राई और साबुत मिर्च लेकर सात बार उतार कर जलती हुई आग में डाल दें। ऐसा करने से जल्द ही आपको स्वभाव में परिवर्तन देखने को मिलने लगेगा।
- एक माह में दो पक्ष होते हैं, एक शुक्ल पक्ष दूसरा कृष्ण पक्ष यह उपाय आपको शुक्ल पक्ष में करना है। शनिवार को रात के समय दोनों हाथों में राई लेकर चुपचाप किसी चौराहे पर दाएं हाथ और बाएं हाथ की ओर फेंक दें। यह कार्य पूर्व दिशा की ओर मुख करके करें। साथ ही सरसों के तेल का दोमुखी दीपक भी प्रज्वलित करें, और बिना पीछे देखे घर वापस आ जाएं। यह उपाय करने से कर्ज से मुक्ति प्राप्त होती है।
- अगर आपको लग रहा है कि दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है। आपके साथ कुछ न कुछ गलत होता रहता है, तो एक मिट्टी के घड़ें में जल भरकर उसमें कुछ राई के पत्ते डालें और शनिवार को उस जल से स्नान करें। ऐसा करने से आपकी सारी समस्याएं दूर होती हैं।
ये भी पढ़े :
# घर पर रखी ये चीजें बन सकती हैं आपकी सफलता का कारण
# मनचाहा फल दिलाएंगे सोमवार को किए गए ये उपाय, भोले भंडारी होंगे प्रसन्न
# मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं तवे से जुड़ी ये गलतियां
# विघ्नहर्ता गणेश को प्रसन्न करेंगे ये उपाय, मिलेगी बाधाओं से मुक्ति
# शिव के साथ सूर्यदेव की भी कृपा दिलाएगा रवि प्रदोष व्रत, जानें पूर्ण विधि