हथेली के ये अशुभ निशान दर्शाते हैं जीवन में कंगाली, मेहनत से ही बदलेगी किस्मत

By: Ankur Wed, 06 Nov 2019 07:07:25

हथेली के ये अशुभ निशान दर्शाते हैं जीवन में कंगाली, मेहनत से ही बदलेगी किस्मत

ज्योतिष में हस्तरेखा का बड़ा महत्व माना जाता हैं जो कि व्यक्ति के जीवन का परिचायक बनती हैं। हाथों की रेखाएं व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं। आज हम आपको इस कड़ी में हाथों में स्थित उन अशुभ निशान के बारे में बताने जा रहे हैं जो व्यक्ति के जीवन में कंगाली को दर्शाते हैं। हांलाकि व्यक्ति अपनी मेहनत से किस्मत को भी बदल सकता हैं। तो आइये जानते हैं हथेली में स्थित उन अशुभ चिन्हों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,inauspicious marks of palm,sign shows lake of money,palmistry ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हथेली के अशुभ निशान, जीवन में कंगाली के संकेत, हस्तरेखा ज्ञान

कटी हुई भाग्यरेखा

हथेली पर भाग्यरेखा होना काफी मायने रखता है। अच्छी भाग्यरेखा बनने से व्यक्ति भाग्यशाली होता है जिससे उसके जीवन में धन-संपदा की कमी नहीं होती। अगर किसी व्यक्ति की भाग्यरेखा कमजोर, टूटी-फूटी या अन्य कोई रेखा उसको काटते हुए जाए तो ऐसा व्यक्ति भाग्यहीन कहलाता है। उसे हमेशा तंगी का सामना करना पड़ता है।

सूर्य रेखा का ना होना

हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार सूर्य रेखा से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है। अगर किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य रेखा न बनी हो तो व्यक्ति को उचित मान-सम्मान प्राप्त नहीं होता है। मेहनत करने के बावजूद भी उसे सफलता नहीं मिलती। ऐसे व्यक्ति का कंगाली पीछा नहीं छोड़ती।

astrology tips,astrology tips in hindi,inauspicious marks of palm,sign shows lake of money,palmistry ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हथेली के अशुभ निशान, जीवन में कंगाली के संकेत, हस्तरेखा ज्ञान

पर्वत में उभार का ना होना

हथेली पर अगर सभी पर्वतों में किसी भी प्रकार का कोई उभार ना हो तो व्यक्ति बहुत भाग्यहीन कहलाता है।

जरूरत से ज्यादा क्रास का निशान

कुछ लोगों की हथेली बिल्कुल स्पष्ट और साफ होती तो कुछ लोगों की हथेली में जरूरत से ज्यादा क्रास के निशान बने हुए होते हैं। जरूरत से ज्यादा क्रास के निशान होने से व्यक्ति की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com