मां लक्ष्मी का आशीर्वाद दिलाएंगे धनतेरस पर किए गए ये आसान उपाय
By: Ankur Mundra Tue, 10 Nov 2020 07:53:11
कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का पावन पर्व मनाया जाता हैं जिसे दिवाली के त्योहार के आगाज के रूप में भी देखा जाता हैं। इस साल इस पावन पर्व का दिन 13 नवंबर (शुक्रवार) को पड़ रहा हैं। इस दिन भगवन धन्वन्तरी और कुबेर की पूजा कर उनसे आशीर्वाद मांगा जाता हैं ताकि जीवन में कभी भी धन की कमी ना हो। आज इस कड़ी में हम आपको धनतेरस पर किए जाने वाले कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास हो सकता हैं। आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
गाय का भोजन जरूर निकालें
धनतेरस और दीपावली के दिन रसोई में जो भी भोजन बना हो, सर्वप्रथम उसमें से गाय के लिए कुछ भाग अलग कर दें। ऐसा करने से घर में स्थिर लक्ष्मी का निवास होगा।
मंदिर में लगाएं केले के पौधे
धनतेरस के दिन किसी भी मंदिर में केले के दो पौधे लगाएं। इन पौधों की समय-समय पर देखभाल करते रहें। इनके बगल में कोई सुगंधित फूल का पौधा लगाएं। केले का पौधा जैसे-जैसे बड़ा होगा, आपके आर्थिक लाभ की राह प्रशस्त होगी।
मोर की मिट्टी की करे पूजा
धनतेरस पर यदि पूजा के समय किसी ऐसे स्थान की मिट्टी जहां मोर नाचा हो लाकर और पूजा करें। इस मिट्टी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखने से घर पर हमेशा लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
लक्ष्मी को अर्पित करें लौंग
धनतेरस के दिन लक्ष्मी पूजन के बाद लक्ष्मी या किसी भी देवी को लौंग अर्पित करें। यह काम दीपावली के दिनों में रोज करें। आर्थिक लाभ होता रहेगा।
किन्नर को धन करें दान
धनतेरस के दिन किसी किन्नर को धन दान करें और उसमें से कुछ रुपए वापस अनुरोध करके प्राप्त कर लें। इन रुपयों को सफेद कपड़े में लपेटकर कैश तिजोरी में रख लें, लाभ होगा।
चमगादड़ के पेड़ की टहनी रखे पास
धनतेरस के दिन किसी भी शुभ समय में किसी ऐसे पेड़ की टहनी तोड़ कर लाएं, जिस पर चमगादड़ रहते हों। इसे अपने बैठने की जगह के पास रखें, लाभ होगा।
ये भी पढ़े :
# Dhanteras 2020: धनतेरस पर क्या खरीदें क्या नहीं एक बार जरुर जान ले, बनी रहेगी लक्ष्मी की कृपा
# दिवाली स्पेशल : धन-धान्य से भरा रहेगा आपका घर, आजमाए ये आसान टोटके
# दिवाली स्पेशल : पूजन के दौरान ध्यान रखें कैसी होनी चाहिए मां लक्ष्मी की प्रतिमा
# दिवाली स्पेशल : शुभफल देता है घर की दिशा के अनुसार रंगोली के डिजाईन और रंगों का चुनाव
# दिवाली स्पेशल : जगह के अनुसार करें रंगों का चुनाव, ऐश्वर्य और धन की होगी प्राप्ति
# दिवाली से पहले इन 5 चीजों पर जरूर दें ध्यान, बनती हैं नकारात्मक ऊर्जा का कारण
# राशि के अनुसार करें धनतेरस पर खरीदी, जीवन में होगा खुशियों का आगमन