सपने भी देते है मौत का संकेत, जानें किस तरह पता करें इसके बारे में

By: Ankur Fri, 03 May 2019 5:11:44

सपने भी देते है मौत का संकेत, जानें किस तरह पता करें इसके बारे में

जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है मृत्य। जी हाँ, जिस भी व्यक्ति का इस धरती पर जन्म हुआ हैं उसे एक ना एक दिन तो मृत्य की प्राप्ति होनी ही हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि ज्योतिष में ऐसे कई संकेत बताए गए हैं जो मृत्यु आने से पहले आपको बता देते हैं। इनमें से आज हम आपको जिन संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं वे सपनों से जुड़े हैं। मृत्यु से जुड़े कई संकेत ऐसे हैं जो सपने में पता चलते हैं। तो आइये जानते है इन संकेतों के बारे में विस्तार से।

* यदि कोई लाल साड़ी पहनी हुई स्त्री स्वप्न में आलिंगन करे व सूखे फूलों की माला पहनाए तो उसकी मृत्यु शीघ्र ही हो जाती है।

* यदि कोई लंबे नाखून, पीली आंख वाली निर्वस्त्र स्त्री स्वप्न में आलिंगन करे तो भी मृत्यु हो जाती है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में स्वयं को शमशान अथवा पर्वत के शिखर पर बैठकर मदिरापान करता देखता है वह शीघ्र ही मृत्यु को प्राप्त होता है।

* यदि कोई स्त्री स्वप्न में स्वयं के सफेद बाल देखती है तो उसका पति से विछोह हो जाता है या उसके पति की मृत्यु हो जाती है।

* यदि कोई स्वयं को स्वप्न में काले कपड़े पहनकर, काले घोड़े पर सवार होकर देखता है तो किसी रोग के कारण शीघ्र ही उसकी मृत्यु हो जाती है।

* जो व्यक्ति अपने इष्ट देवी की प्रतिमा को फूटते हुए या जलते हुए देखता है उसकी कुछ ही दिनों में मृत्यु हो जाती है।

astro tips,astro tips in hindi,sign of death,dreams of death,importance of dream ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मृत्यु के संकेत, मृत्यु के सपने, सपनों का महत्व

* यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में नगाड़े बजाते हुए स्वयं का मुंडन करवाता है तो शीघ्र ही उसके परिवार में किसी वृद्ध की मौत हो जाती है।

* यदि स्वप्न में आप स्वयं को यात्रा पर जाते हुए देंखे तो यात्रा टाल दें क्योंकि यात्रा में आपकी मृत्यु हो सकती है।

* जो व्यक्ति लगातार भयानक सपने देखता है, उसके प्राण एक वर्ष के भीतर यमराज हर कर ले जाते हैं।

* जो व्यक्ति स्वप्न में स्वयं को हंसता या नाचता हुआ देखता है उसकी हत्या हो जाती है। जो व्यक्ति स्वप्न में कौआ देखता है उसे शीघ्र ही किसी की मृत्यु का समाचार मिलता है।

* स्वप्न में यदि कोई स्वयं को पेड़ से गिरता हुआ देखता है तो रोग जनित होकर उसकी मृत्यु हो जाती है।

* स्वप्न में जो स्वयं को स्याही अथवा तेल शरीर पर लगाकर गधे की सवारी करता देखता है, उसकी निश्चित रूप से मृत्यु हो जाती है।

* यदि सपने में शरीर का कोई अंग कटा हुआ देंखे तो निकट भविष्य में किसी परिजन की मृत्यु निश्चित है।

* जो व्यक्ति स्वप्न में स्त्री का स्तनपान करता है, उसकी मृत्यु निश्चित है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com