इन अचूक उपायों से करे अपनी सारी मनोकनाए पूरी
By: Kratika Tue, 05 Dec 2017 3:22:17
हर मनुष्य की कुछ मनोकामनाएं होती है। कुछ लोग इन मनोकामनाओं को बता देते हैं तो कुछ नहीं बताते। चाहते सभी हैं कि किसी भी तरह उनकी मनोकामना पूरी हो जाए। लेकिन कई बार आपकी कुछ ऐसी इच्छाएं होती हैं जिन्हें चाहकर भी आप पूरा नहीं कर पाते। यदि आप चाहते हैं कि आपकी सोची हर मुराद पूरी हो जाए ऐसे में शास्त्रीय उपाय आपकी मदद कर सकते हैं। मनोकामना पूर्ति और दुर्भाग्य दुर करने के लिए यहां बताए गए इन उपायों को आप आसानी से कर सकते हैं। ये तुरंत असर दिखाने वाले उपाय हैं, हो सकता है 24 घंटे के अंदर ही आपकी इच्छा पूरी हो जाए।
* तुलसी के पौधे को प्रतिदिन प्रात:काल जल चढ़ाएं। इसके साथ ही संध्याकाल में इसके नीचे मिट्टी के दीये में घी का दीपक भी अवश्य जलाएं। दीपक जलाते हुए भगवान विष्णु से अपनी इच्छाएं पूर्ण करने की प्रार्थना करें। इससे बहुत जल्द आपकी हर प्रकार की समस्या खत्म हो जाएगी। साथ ही आपने जिस भी विशेष प्रार्थना के साथ दीपक जलाया होगा वह भी अवश्य भी पूर्ण होगी।
* रविवार को पुष्य नक्षत्र में श्वेत आक की जड़ लाकर उससे श्रीगणेश की प्रतिमा बनाएं फिर उन्हें खीर का भोग लगाएं। लाल कनेर के फूल तथा चंदन आदि के उनकी पूजा करें। तत्पश्चात गणेशजी के बीज मंत्र (ऊँ गं) के अंत में नम: शब्द जोड़कर 108 बार जप करें।
* श्रावण के महीने में 108 बिल्व पत्रों पर चन्दन से नमः शिवाय लिखकर इसी मंत्र का जप करते हुए शिवजी को अर्पित करें। 31 दिन तक यह प्रयोग करें, घर में सुख-शांति एवं सम्रद्धि आएगी, रोग, बाधा, मुकदमा आदि में लाभ एवं व्यापार में प्रगति होगी व नया रोजगार मिलेगा। यह एक अचूक प्रयोग है।
* किसी भी सोमवार को (अगर सावन के किसी सोमवार को कर सकें तो और भी अच्छा होगा) शिव मंदिर में गौरी-शंकर रुद्राक्ष चढ़ाएं। इसके अलावा प्रतिदिन या हर सोमवार को नियमित रूप से बेलपत्र पर सफेद चंदन का टीका लगाकर मन में भगवान शिव का ध्यान करते हुए इच्छा बोलें और शिवलिंग पर चढ़ाएं। आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी।
* बरगद के पत्ते पर मनोकामना लिखकर किसी भी नदी या बहते जल में प्रवाहित करने पर हर मनोरथ बहुत जल्द पूरी होती है। लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा करते हुए कोई आपको टोके ना और किसी से इसका जिक्र भी ना करें।
* नए सूती लाल कपड़े में जटावाला नारियल बांधकर बहते जल में प्रवाहित करने से भी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।