आपके सभी बिगड़े कामों को बनाएंगे उड़द की दाल के ये ज्योतिषीय उपाय

By: Ankur Mundra Tue, 29 Dec 2020 11:09:04

आपके सभी बिगड़े कामों को बनाएंगे उड़द की दाल के ये ज्योतिषीय उपाय

कई बार देखा जाता हैं कि कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी व्यक्ति को वह सफलता नहीं मिल पाती हैं जिसका वह हकदार होता हैं। व्यक्ति के जीवन में परेशानियां और उलझने उसका साथ नहीं छोड़ती हैं। इसके पीछे का कारण बनते हैं वास्तु व कुंडली दोष। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए उड़द की दाल के कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको सभी दोषों से मुक्ति मिलेगी और बिगड़े काम भी बनने लगेंगे। आपको अपने काम में सफलता प्राप्त होगी और सुख-समृद्धि व शांति का वास होगा।

ऐसे बनेंगे बिगड़े काम

अक्सर लोगों के बनते काम बिगड़ने लगते हैं। ऐसे में उन्हें काम पर जाते समय घर के बाहर थोड़ी सी उड़द दाल फैलानी चाहिए। इससे काम में आने वाली रूकावटें जल्द ही दूर होगी।

नया काम शुरू करने पर करें यह काम

कोई नया काम शुरू करने से पहले काली उड़द और लोहे के कील दुकान या फैक्ट्री के बाहर गाढ़ दें। ऐसा करने से बुरी नजर दूर होने के साथ कारोबार में सफलता मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,urad dal measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, उड़द दाल के उपाय, काम में सफलता

खुल जाएंगे शादी के संयोग

250 ग्राम काले तिल, तिल का तेल, उड़द दाल, सवा मीटर काला कपड़ा और नारियल शनि मंदिर में चढ़ाएं। इससे शादी में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाएगी। साथ ही मनचाहा साथी मिलेगा।

रिश्तों में आएगी मिठास

जिन कपल्स में आए दिन झगड़े रहते हैं। उन्हें अपने बेडरूम में काली उड़द दाल में मेंहदी मिलाकर रखनी चाहिए। इससे शादीशुदा जिंदगी से तनाव कम होकर रिश्ते में मिठास आएगी।

पैसों की तंगी होगी दूर

शनिवार के दिन उड़द दाल, दही और चुटकीभर सिंदूर लेकर पीपल के नीचे रखें। इस उपाय को लगातार 5 शनिवार करें। इससे घर में पैसा न टिकने की परेशानी दूर होकर आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

मनचाही नौकरी पाने के लिए

300 ग्राम काली उड़द दाल पीस कर आटा बनाएं। फिर इससे रोटी बनाकर शनि मंदिर में चढ़ाएं। इससे नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर होकर मनचाही जॉब मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,urad dal measures ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, उड़द दाल के उपाय, काम में सफलता

कारोबार व व्यापार में तरक्की के लिए

मुट्ठीभर उड़द दाल लेकर लक्ष्मी माता के किसी भी सिद्ध मंत्र का जाप करें। फिर इसे श्री यंत्र के साथ लाल रंग के कपड़े में रखकर पोटली बनाएं। इसे अपने व्यापार क्षेत्र में रखकर रोजाना धूप-दीप दिखाएं। इससे कारोबार में घाटे की परेशानी दूर होकर तरक्की के रास्ते खुलेंगे।

देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए

काली उड़द दाल का आटा तैयार करें। फिर उसकी 101 छोटी-छोटी गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं। इससे भाग्य में वृद्धि होने के साथ घर में देवी लक्ष्मी का वास होगा‌। साथ में अन्न व धन की कोई कमी नहीं होगी।

आर्थिक संकट से बचाएं

उड़द दाल के पकौड़े बनाकर काले कुत्ते को खिलाएं। इससे आर्थिक परेशानी दूर होकर पैसों की बचत होगी‌।

‌‌बुरी नजर से बचाव

मंगलवार और शनिवार के दिन उड़द दाल को सिर से 7 बार फेर कर चौराहे में फेंक दें। इससे बुरी नजर उतर जाएगी।

ये भी पढ़े :

# घर में इन 5 चीजों का आगमन कर बनाए साल 2021 को सुख-समृद्धि दायक

# कर्जमुक्त होगा साल 2021, आजमाए लाल किताब के ये 5 उपाय

# इन चीजों को घर में रखना बेहद अशुभ, होता हैं दरिद्रता का आगमन

# आज साल का अंतिम प्रदोष व्रत, विधिपूर्वक पूजन कर पाए निरोगी काया

# रविवार के दिन आजमाए ये उपाय, सूर्य देव की कृपा से बनेंगे सभी बिगड़ें काम

# आने वाले साल 2021 को बनाए अपने लिए भाग्यशाली, राशिनुसार आजमाएं ये सरल उपाय

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com