ये 7 वजह बनती हैं जीवन में दुर्भाग्य का कारण, तरक्की में बनती है बाधा

By: Ankur Sat, 08 June 2019 07:56:38

ये 7 वजह बनती हैं जीवन में दुर्भाग्य का कारण, तरक्की में बनती है बाधा

अक्सर देखा गया है कि कई व्यक्तिओं को काफी मेहनत के बाद भी जीवन में तरक्की नहीं मिल पाती हैं और उनका दुर्भाग्य हमेशा प्रभाल स्थिति में रहता हैं। इसकी बड़ी वजह बनती हैं घर में उपस्थित वास्तुदोष जिससे कई लोग अनजान होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वास्तुदोषों की जानकारी लेकर आए हैं जिसकी वजह से आपके जीवन में हमेशा दुर्भाग्य बना रहता हैं। इन वास्तुदोष को जानकर अपने जीवन से जल्द दूर करने की जरूरत होती हैं जिससे तरक्की के मार्ग प्रशस्त हो सकें। तो आइये जानते हैं इन वास्तु दोषों के बारे में।

- देवी- देवताओं की खंडित मूर्तियों को भी घर में नहीं रखना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,vastudosh in life,misfortune in life,reason of misfortune ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन के वास्तुदोष, जीवन में दुर्भाग्य का कारण, वास्तुदोष से दुर्भाग्य

- बंद और टूटी-फूटी घड़ियों को रखने से घर में पॉजिटिव एनर्जी कम होने लगती है और नेगेटिविटी बढ़ने लगती है।

- उत्तर-पश्चिम दिशा में अंधेरा नहीं होना चाहिए। इस दिशा का सीधा संबंध पैसों और तरक्की से होता है।

- घर के अंदर कभी भी बोनसाई और कंटीले पौधे नहीं लगाने चाहिए। इससे घर का वास्तु बिगड़ता है और नकारात्मक ऊर्जा फैलती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,vastudosh in life,misfortune in life,reason of misfortune ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन के वास्तुदोष, जीवन में दुर्भाग्य का कारण, वास्तुदोष से दुर्भाग्य

- घर के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कभी भी भारी मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। इससे घर पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव रहता है

- बिस्तर के नीचे कभी भी जूते-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे रोग और मानसिक परेशानियां आती हैं।

- पूजा और दान के लिए घर में लायी गई वस्तुओं को अधिक दिनों तक घर में नहीं रखना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com