ये 6 उपाय करेंगे आपके जीवन में धनवर्षा, बनेंगे अपार संपत्ति के मालिक
By: Ankur Sat, 08 Feb 2020 07:01:23
हर किसी की चाहत होती हैं कि उसे अपने जीवन में कभी भी धन की कमी ना आए और वह सभी सुख-सुविधाओं का लाभ उठा सकें। इसे पाने के लिए लोग मेहनत भी बहुत करते हैं लेकिन इसके साथ अपनी किस्मत चमकाने की भी जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके घर में लक्ष्मी का स्थायी वास होगा और आप अपार संपत्ति के मालिक बनेंगे। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।
- प्रत्येक अमावस्या को घर की सफाई की जाए। फालतू सामान बेच दें तथा घर के मंदिर में पांच अगरबत्ती लगाएं।
- प्रत्येक पूर्णिमा को कंडे के उपले को जलाकर किसी मंत्र से 108 बार आहुति से धार्मिक भावना उत्पन्न होती है।
- कंडे के उपले को जलाकर लोभान को रखकर माह में दो बार धुएं को पूरे घर में घुमाएं।
- जिस घर में नियमित रूप से अथवा हर शुक्रवार को श्रीसुक्त अथवा लक्ष्मीसुक्त का पाठ होता है वहां स्थायी लक्ष्मी का वास होता है।
- सप्ताह में एक बार समुद्री नमक से पोछा लगाने से घर में शांति रहती है। घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर घर में झगड़े भी नहीं होते हैं तथा लक्ष्मी का वास स्थायी रहता है।
- यदि आप गुरुवार को पीपल में सादा जल चढ़ाकर घी का दीपक जलाएं तथा शनिवार को गुड़ तथा दूध मिश्रित जल पीपल को चढ़ाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं तो आप कभी भी आर्थिक रूप से परेशान नहीं होंगे।