मकर संक्रांति 2020: ये 5 सूर्य मंत्र करेंगे हर समस्या का अंत, आइये जानें
By: Ankur Tue, 07 Jan 2020 07:38:18
मकर संक्रांति का पर्व जितना उत्सव के रूप में मनाया जाता हैं उतना ही आध्यात्मिक महत्व भी रखता हैं। इस दिन की गई सूर्य पूजा और जल अर्पण जीवन में सकारात्मकता लाने का काम करते हैं। मकर संक्रांति के दिन सूर्य मंत्र का 108 बार जाप करने का विशेष लाभ मिलता हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे मन्त्रों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके जाप से आपकी हर समस्या का अंत होगा और जीवन में सकारात्मकता का संचार होगा। तो आइये जानते हैं इन मन्त्रों के बारे में।
- ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा
- ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:
- ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ
- ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः