हनुमान जी से जुड़े ये 5 उपाय दूर करेंगे नए साल में सभी परेशानियां, आइये जानें

By: Ankur Wed, 01 Jan 2020 07:21:20

हनुमान जी से जुड़े ये 5 उपाय दूर करेंगे नए साल में सभी परेशानियां, आइये जानें

नए साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है और आज साल का पहला दिन हैं। सभी चाहते हैं कि नए साल की शुरुआत सकारात्मक हो और सुख-समृद्धि के साथ पूरा साल व्यतीत हो। सभी भगवान से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए हनुमान जी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से सभी परेशानियों का निपटारा होगा और जीवन में खुशियों का आगमन होगा। तो आइये जानते है उन उपायों के बारे में।

हनुमान जी आराधना से मिलती है शनि दोष से मुक्ति

हनुमानजी की जिस पर कृपा होती है, उसका शनि और यमराज भी कुछ नहीं बिगाड सकते है। आप शनि ग्रह की पीड़ा से छुटकारा पाना चाहते हैं कि प्रति मंगलवार हनुमान मंदिर जाएं और शराब व मांस के सेवन से दूर रहें। इसके अलावा शनिवार को सुंदरकांड या हनुमान चालीसा पाठ करने से शनि भगवान आपको लाभ देने लगेंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,lord hanuman,remove all problems ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, हनुमान जी, समस्याओं का निपटारा

हनुमान बाहुक

यदि आप बीमारियों से परेशान हैं तो जल का एक पात्र हनुमान जी कि प्रतिमा के सामने रखकर हनुमान बाहुक का 26 या 21 दिनों तक पाठ करें। प्रतिदिन उस जल को ग्रहण करें और दूसरा जल रखें। हनुमानजी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी।

बेहद शक्तिशाली होता है हनुमान मंत्र

यदि आपको अंधेरे या भूत-प्रेत से डर लगता है या किसी भी प्रकार का भय है तो आप ॐ हं हनुमंते नम: नित्य सुबह शाम 108 बार जप करें। कुछ ही दिनों में धीरे-धीरे आप में निर्भीकता का संचार होने लगेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,lord hanuman,remove all problems ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, हनुमान जी, समस्याओं का निपटारा

हनुमान चालीसा के पाठ से होते हैं कष्ट दूर

यदि किसी व्यक्ति को अपने कुकर्मों के कारण कारागार कि सजा हो गई है, तो उसे संकल्प लेकर क्षमा-प्रार्थना करनी चाहिए और आगे से कभी किसी भी प्रकार के कुकर्म नहीं करने का वचन देते हुए हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करना चाहिए। हनुमानजी की कृपा हुई तो कारागार से ऐसे व्यक्ति मुक्त हो जाते हैं।

बजरंग बाण के पाठ से मिलती है शत्रुओं के भय से मुक्ति

बजरंग बाण शत्रुओं के कुचक्र से बचाने का कार्य करता है। सच्चे हृदय से इसका पाठ करने से शत्रुओं का विनाश हो जाता है, लेकिन इसका पाठ एक जगह बैठकर अनुष्ठानपूर्वक 21 दिन तक करना चाहिए और हमेशा सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए, क्योंकि हनुमानजी सिर्फ पवित्र लोगों का ही साथ देते हैं। 21 दिन में तुरंत फल मिलता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com