आजमाए शास्त्रों में बताए लौंग के ये 5 उपाय, दूर होगी जीवन की हर मुश्किल

By: Ankur Tue, 24 Dec 2019 07:37:22

आजमाए शास्त्रों में बताए लौंग के ये 5 उपाय, दूर होगी जीवन की हर मुश्किल

सर्दियों के इस मौसम में लौंग आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता हैं जो कई परेशानियों से निजात दिलाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही लौंग ज्योतिष में भी बड़ा महत्व रखता हैं और शास्त्रों में इसके कई उपाय बताए गए हैं जो जीवन की हर मुश्किल दूर करने में आपके लिए मददगार साबित होंगे। आज हम आपको लौंग के उन्हीं उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जीवन की तमाम परेशानियां दूर कर सकते हैं।

कार्य होंगे पूरे

अगर बार-बार इंटरव्यू देने के बावजूद नौकरी नहीं मिल पा रही तो अगली बार घर से निकलते वक्त दो लौंग मुंह में डालकर बाहर निकलें। साथ ही अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए ही इंटरव्यू के लिए घर से जाएं। इंटरव्यू कमरे में जाते वक्त लौंग मुंह से निकाल कर जरुर फेंक दें।

शत्रुओं से छुड़ाए पीछा

यदि आए दिन आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं, तो हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करके बजरंग बलि को लड्डू और लौंग का भोग लगाएं। ऐसा करने से आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने वाली हर कोशिश में नाकाम होंगे।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,cloves measures,measure to solve difficulties of life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिध उपाय, लौंग के उपाय, जीवन की हर मुश्किल के उपाय

नेगेटिव एनर्जी

घर में नेगेटिव एनर्जी प्रवेश न करे, ऐसे में लौंग के 7-8 दाने जलाकर इसकी राख तैयार कर लें। फिर इस राख को घर के मुख्य द्वार पर छिड़क दें। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा का नाश होगा और आपका घर पूरी तरह पॉजिटिव हो जाएगा।

धन समृद्धि

जिन लोगों का राहु केतु खराब चल रहा है उन्हें शनिवार के दिन लौंग दान करने चाहिए। आप चाहें तो शिवलिंग पर भी इन्हें अर्पित कर सकते हैं। लगातार 40 शनिवार यह उपाय करने से आपका खराब चल रहा राहु-केतु सही दिशा में काम करने लगेगा।

उधार दिए पैसे

कई बार आप मुसीबत में जिन लोगों की पैसे से मदद करते हैं, वह समय पर पैसे नहीं लौटाते। यदि आप भी किसी ऐसी ही परेशानी से जूझ रहे हैं, तो अमावस्या की रात में कपूर और 21 लौंग को एक साथ जलाकर किसी जगह आग जलाकर उसमें डाल दें। ऐसा करने से आपका दिया हुआ धन आपको जल्द वापिस मिल जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com