षड्यंत्र योग लाता है कई परेशानियां, इन 4 उपायों से मिलेगी राहत
By: Ankur Wed, 15 Jan 2020 08:18:09
अक्सर देखा जाता हैं कि कई लोगों को जीवन में बार-बार षड्यंत्र का शिकार होना पड़ता हैं जो कि उनकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति पर भी निर्भर करता हैं। यदि लग्नेश 8वें घर में बैठा हो और उसके साथ कोई शुभ ग्रह न हो तो षड्यंत्र योग का निर्माण होता है। इस योग के चलते जातक को करीबी के षड्यंत्र का शिकार होना पड़ता हैं और धोखे का सामना करना पड़ता हैं। आज हम आपको उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको षड्यंत्र योग से राहत दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
- प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करते रहना चाहिए।
- प्रत्येक सोमवार भगवान शिव और शिव परिवार की पूजा करनी चाहिए।
- प्रतिदिन माथे पर केसर या चंदन का तिलक लगाना।
- कभी कभी शनिवार को छाया दान करें।