अंक ज्योतिष में ये 3 मूलांक माने जाते हैं बहुत बुरे, जानें इनके बारे में

By: Ankur Fri, 06 Dec 2019 08:46:09

अंक ज्योतिष में ये 3 मूलांक माने जाते हैं बहुत बुरे, जानें इनके बारे में

ज्योतिष विद्या में अंक ज्योतिष का भी बड़ा महत्व माना जाता हैं जिसमें अंकों की गणना के आधार पर आपके आने वाले समय का पता लगाया जाता हैं। खासतौर से अंक ज्योतिष में मूलांक का बड़ा महत्व माना जाता हैं। जो कि आपके जन्म दिनांक के सभी अंकों का योग होता हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार कुछ मूलांक अशुभ माने गए हैं और उनका जीवन रहस्यमय होने के साथ-साथ खतरनाक भी होता हैं। तो आइये जानते हैं उन अशुभ मूलांक के बारे में।

अंक 3

यूं तो 3 का अंक गुरु का होता है। इस अंक का प्रभाव जातक को मेधावी और बुद्धिमान बनाता हैं। लेकिन यह अंक हमेशा शुभ फल नहीं देता है, इस अंक के रहते अनेक दुर्घटनाएं और हादसे इतिहास में होते रहे हैं। इस अंक वाले अपार दक्षताओं के बावजूद करियर में रुकावट का सामना करते हैं। 3 अंक वाले अक्सर पारिवारिक दिक्कतों के चलते उलझे रहते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,numerology,bad radix according to numerology ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, अंक ज्योतिष, अशुभ मूलांक

अंक 4

राहु का यह अंक सभी अंकों में सबसे अधिक रहस्यमय है। 13 नंबर को अशुभ कहे जाने का सबसे बड़ा कारण 13 का जोड़ 4 ही है। 4 अंक सर्वाधिक पीड़ा पहुंचाने वाला अंक है। इस अंक में पैदा होने वाला जातक अनेक क्षमताओं से युक्त होकर रहस्यमयी होता है। इनकी जिंदगी में उतार-चढ़ाव बहुत मिलते हैं। सफलता भी देरी से हाथ लगती है। उसकी गहराईयों को नापना आसान नहीं है।

अंक 8

इस अंक में बड़े आतंकवादी हमले, युद्ध, भूकंप, बाढ़ आदि देखे गए हैं। यह अंक यूं तो कारोबारियों को सफलता देता है। लेकिन इनके जीवन में अपार कष्ट बना रहता है। सेहत के लिहाज से भी 8 अंक वाले अक्सर परेशान देखे गए हैं। इस अंक वालों को जीवन में धोखे बहुत मिलते हैं। यह अंक किसी भी देश के परिप्रेक्ष्य में देखें तो कई दुर्घटनाओं का साक्षी रहा है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com