हनुमानजी के ये 3 उपाय दिलाएंगे सभी संकटों से छुटकारा, आइये जानें

By: Ankur Tue, 10 Dec 2019 07:52:53

हनुमानजी के ये 3 उपाय दिलाएंगे सभी संकटों से छुटकारा, आइये जानें

आने वाला साल 2020 राहु के स्वामित्व वाला हैं और कई राशियों पर इसका असर पड़ने वाला हैं। इसी के साथ ही कई लोगों को शनि की ढैया, शनि की साढ़े साती और शनि पीड़ा भी सता रही हैं जो उनके लिए संकट लेकर आता हैं। ऐसे में सफल और खुशहाल जीवन के लिए आप हनुमानजी के ये 3 उपाय आजमा सकते है जो कि आपको सभी संकटों से छुटकारा दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं हनुमान जी के इन उपायों के बारे में।

चोला चढ़ाना

पांच शनिवार को हनुमानजी की मूर्ति को चोला जरूर चढ़ाएं कम से कम 5 बार हनुमानजी को चोला चोला चढ़ाने से आप के सभी तरीके के और बड़े से बड़े संकटों का अंत हो जाएगा। चोला चढ़ाने के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद बनारसी पान का बीड़ा भी अर्पित करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,hanumanji,hanumanji measures,measures of problems ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हनुमान जी के उपाय, संकटों से छुटकारा

बरगद के पत्ते पर आटे दिया जलाना

इसके अलावा हर मंगलवार या शनिवार को हनुमान चालीसा पढ़ने के बाद बड़ के पत्ते पर आटे का दिया जलाकर उसे हनुमानजी के मंदिर में रखने से भी व्यक्ति के बड़े से बड़े दुख दूर हो जाते हैं और मौत जैसा कर्म भी कट जाता है।

बजरंग बाण का पाठ

लाल किताब अनुसार अगर व्यक्ति को राहु और केतु सता रहे हैं और उसके काम बन नहीं रहे हैं या उसके ऊपर मौत का साया मंडरा रहा है तो उस व्यक्ति को मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी का बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com