अलमारी की गलत दिशा बिगाड़ सकती हैं आपके हालात, ध्यान रखें ये बातें

By: Ankur Thu, 14 Nov 2019 07:56:18

अलमारी की गलत दिशा बिगाड़ सकती हैं आपके हालात, ध्यान रखें ये बातें

हर इंसान चाहता हैं कि उसके जीवन में कभी भी धन की कमी ना आए और उसकी तिजोरी या अलमारी हमेशा पैसों से भरी रहे। ऐसे में जरूरी हैं कि आपको अलमारी या तिजोरी को रखने से जुड़े सभी नियमों का ज्ञान हो। क्योंकि अलमारी का इस्तेमाल मूल्यवान चीजों को रखने में किया जाता हैं। ऐसे में इसकी गलत दिशा आपके हालात पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए इसे रखने के सही नियमों की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,wrong direction of the wardrobe ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, वास्तु टिप्स, अलमारी की गलत दिशा, तिजोरी की गलत दिशा

- अलमारी कभी भी जमीन पर नहीं रखनी चाहिये अलमारी को वास्तु के अनुसार किसी लकड़ी के पाटे या स्टैंड पर रखना ही सही माना गया हैं।

- अलमारी को घर या ऑफिस के उत्तर -पुर्व कोने में कभी न रखे वास्तु के अनुसार अलमारी के लिए दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम दिशा आदर्श मानी गयी हैं।

- यदि अलमारी को आग्नेय कोण में रखी है, तो इसे यहाँ से हटा लें। क्यूंकि इस जगह अलमारी रखना अशुभ होता है तथा धन घटता है जिससे आप कर्जदार भी हो सकते है।

- अलमारी दक्षिण की और ना खुले या अलमारी का मुख कभी भी दक्षिण की और नहीं होना चाहिए क्योंकी वास्तु के अनुसार दक्षिण में खुलने वाली अलमारिया या लोकर हमेशा खाली ही रहती हैं।

- अलमारी के पल्ले पर बैठी हुई लक्ष्मीजी की तस्वीर लगायें जिसमें दो हाथी सुंड उठाए नजर आ रहे हो। ऐसा करने से शुभ संकेत की प्राप्ति होती है।

- घर की अलमारी कभी भी खाली ना रखे आलमारी में गणेशजी -लक्ष्मी जी की तस्वीर अवश्य रखने चाहिए या फिर उसकी जगह चांदी के कलदार भी रख सकते हैं।

- जहां पर आपने अलमारी रखी है। उस कमरे का रंग ऑफ वाइट या क्रीम रखें। इससे लक्ष्मीजी की कृपा आप पर बनी रहेगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com