आपके जीवन की सुख-शांति छिनती है घर की दीवारों पर लगी ये तस्वीरें
By: Ankur Mon, 17 Feb 2020 07:57:04
हर कोई अपने घर को आकर्षक बनाने की चाह रखता हैं और इसके लिए दिवारों को विभिन्न तस्वीरों की मदद से सजाना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये तस्वीरें ही आपके जीवन की सुख-शांति छिनने का काम करती हैं। जी हां, वास्तु में कई ऐसी तस्वीरें बताई गई हैं जो घर में नकारात्मकता लेकर आती हैं और इसका असर आपके जीवन पर भी पड़ता हैं। तो आइये जानते हैं उन तस्वीरों के बारे में जिन्हें घर की दीवारों पर लगाने से बचना चाहिए।
- विनाश से जुड़ी हुई चीजों को घर में लगाने से बचना चाहिए इसलिए महाभारत के युद्ध की फोटो को भी घर में नहीं लगाना चाहिए। युद्ध से जुडी हुई तस्वीरें को देखने से स्वभाव में उग्रता का भाव आने लगता है। जिस कारण से परिवार में तनाव रहने लगता है।
- घर में गिद्ध, उल्लू, कबूतर, कौआ, बाज और बगुले जैसे पक्षियों की फोटो या चित्र दीवारों पर नहीं लगाने चाहिए, क्योंकि ये आपके परिवार पर अच्छा प्रभाव नहीं छोड़ते हैं। ऐसा माना जाता है कि इन पक्षियों की तस्वीरें लगाना घर के लिए शुभ नहीं होता है।
- कभी-कभी रोमांचक होने के चक्कर में हम सांप, गोह की तस्वीरें घर में लगाते हैं लेकिन वास्तुशास्त्र के अनुसार, सांप या उन जैसे जंतुओं की फोटो, आकृतियों की चीजें घर में नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है तथा अशांति बनी रहती है। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के बीच में कलह होती रहती है।
- घर में डूबती हुई नाव की फोटो को लगाने से बचना चाहिए वास्तुशात्र के अनुसार इसे अशुभ माना जाता है। इस तरह की फोटो से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है इससे घर में तनाव बढ़ता है।
- बहते हुए पानी की तस्वीरों को आपने ड्राइंग रूम में कभी भी नहीं लगानी चाहिए भले ही तस्वीर कितनी ही सुंदर क्यों न हो। वास्तुशास्त्र में इसे पैसे की बर्बादी का कारण बनता है।