साल का आखिरी सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को, आज शाम इस समय लगेगा सूतक
By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Dec 2019 10:30:47
26 दिसंबर को साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण लग रहा है। इसका सूतक आज बुधवार (25 दिसंबर) शाम 5 बजकर 32 मिनट बजे से लगेगा और इसका असर 26 दिसंबर को सुबह 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। शाम से मंदिरों के कपाट बंद हो जाएंगे। बृहस्पतिवार को सूतक हटने के बाद विधि विधान से मंदिरों के कपाट खोले जाएंगे और पूजा अर्चना होगी।
सूर्यग्रहण बृहस्पतिवार सुबह 8:17 बजे से 10:57 बजे के बीच अलग-अलग स्थानों पर देखा जाएगा. 26 दिसंबर को लगने वाला ग्रहण भारत समेत यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, पूर्वी अफ्रीका में दिखाई देगा।
सूर्यग्रहण: बृहस्पतिवार (26 दिसंबर)
समय : सुबह 8:17 बजे से 10:57 बजे तक
सूतक काल : 25 दिसंबर शाम 5.32 बजे से
सूर्यग्रहण का सभी राशियों के जातकों पर प्रभाव पड़ेगा। खंडग्रास सूर्यग्रहण कर्क, तुला, कुंभ, मीन के लिए शुभ फलकारक परिणाम लाएगा। अन्य जातकों के लिए यह मिला जुला रह सकता है।