ये गुप्त संकेत दर्शाते है लक्ष्मी का आगमन, जानकर उठाए इनका फायदा
By: Ankur Tue, 13 Nov 2018 12:14:06
हिन्दू धर्म में संकेतों से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जिनके अनुसार ये संकेत भविष्य में होने वाली घटना का अनुमान देते हैं। जी हाँ, शास्त्रों में ऐसे कई संकेत बताएं गए हैं, जो भविष्य में होने वाली घटनाओं को दर्शाते हैं और उन्हें जानकर हम सतर्क हो सकते हैं। आज हम आपको लक्ष्मी के आगमन से जुड़े गुप्त संकेत बताने जा रहे हैं, जो धन लाभ की ओर इशारा करते हैं। तो आइये जानते है इन गुप्त संकेतों के बारे में।
* सोकर उठते ही सुबह-सुबह कोई भिखारी मांगने आ जाए, तो समझना चाहिए कि आपके द्वारा दिया गया पैसा (उधार) बिना मांगे ही मिलने वाला है। इसलिए भिखारी को अपने द्वार से कभी खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए।
* यदि कोई सपने में स्वयं को कच्छा पहनकर कपड़े में बटन लगाता देखता है, तो उसे धन के साथ मान-सम्मान भी मिलता है।
* शुक्रवार के दिन कपिला गाय (केसरिया रंग की) के दर्शन होना भी बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा हो जाए तो समझना चाहिए कहीं से अचानक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।
* कुत्ता यदि अचानक धरती पर अपना सिर रगड़े और यह क्रिया बार-बार करे तो उस स्थान पर गढ़ा धन होने की संभावना होती है।
* यदि कोई यात्री घर को लौट रहा हो और गधा उसके बाईं ओर रेंके तो उसे थोड़े समय बाद धन लाभ होता है।
* यदि किसी व्यक्ति को किसी गांव, नगर अथवा मकान में प्रवेश करते समय सुअर अपनी दाहिनी ओर दिख जाए तो उसे लाभ मिलता है।
* सपने में जिसके दाहिने हाथ में सफेद रंग का सांप काट ले, उसे बहुत से धन की प्राप्ति होती है।
* बैंक में पैसे जमा करने जाते समय अगर रास्ते में गाय आ जाए तो आपके धन संबंधित सभी काम पूरे होते हैं।
* यदि कोई स्वप्न में किसी को चेक लिखकर देता है, तो उसे विरासत में धन मिलता है तथा उसके व्यवसाय में भी वृद्धि होती है।
* गुरुवार के दिन कुंवारी कन्या पीले वस्त्रों में दिख जाए, तो इसे भी शुभ संकेत मानना चाहिए। ये भी धन लाभ होने के संकेत है।