शुक्र ग्रह का मिथुन राशि में गोचर, इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत

By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 June 2018 2:34:14

शुक्र ग्रह का मिथुन राशि में गोचर, इन 3 राशियों की खुलेगी किस्मत

शुक्र ग्रह का मिथुन राशि में गोचर हो रहा है। शुक्र का यह गोचर 9 जून (शनिवार) को यानि आज हो रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र को तुला और वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है।
शुक्र ग्रह का संबंध भोग-विलास, धन-धन्य और सुख-समृद्धि का कारक ग्रह माना जाता है। शुक्र के इस गोचर का प्रभाव मुख्य रूप से 3 राशियों पर बेहद खास पड़ेगा।

मेष

शुक्र आपकी राशि के चौथे भाव में प्रवेश करेगा। इस गोचर का सीधा प्रभाव आपकी आर्थिक स्तिथि पर पड़ेगा। खर्चो में वृधि होगी। वही जीवनसाथी को नौकरी या व्यवसाय में तरक्की मिल सकती है। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में आपको संतुलन बनाकर चलना होगा। ऐसा न करने पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपके और आपके बिजनेस पार्टनर के बीच संबंध अच्छे होंगे।

वृषभ

आपकी राशि के तीसरे भाव में शुक्र का गोचर हो रहा है। शुक्र की यह स्थिति आपको प्रेम विवाह में सफलता दिलाएगा। प्रेम विवाह के प्रबल योग हैं। ऐसा भी संभव है कि यात्रा के दौरान कोई व्यक्ति आपके दिल में बस जाए। दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। आपको अपने भाई-बहन की मदद करनी पड़ सकती है। जीवनसाथी को भौतिक सुख प्राप्त होगा।

मिथुन

शुक्र ग्रह का गोचर आपकी राशि के दूसरे भाव में हो रहा है। परिवार में किसी मांगलिक कार्य या समारोह का आनंद प्राप्त होगा। इस गोचर में आपकी वाणी में मधुरता बनी रहेगी। अगर विदेश में कोई प्रॉपर्टी है तो उससे आपको लाभ मिलने की उम्मीद है। आपको लाभ के विभिन्न अवसर प्राप्त होंगे। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com