सपनों के ये संकेत बताते हैं कि आप होने वाले है धनवान

By: Ankur Sat, 04 Aug 2018 11:59:25

सपनों के ये संकेत बताते हैं कि आप होने वाले है धनवान

रात की प्यार भरी नींद में सपने हर व्यक्ति देखता हैं और वह ऐसे सपने देखना चाहता है जिसमें वह अमीर और धनवान हो जाए। लेकिन जरा सोचिए आप सपने में धनवान हो या ना हो, लेकिन ये सपने आपको धनवान होने का संकेत दे तो। जी हाँ, शास्त्रों के मुताबिक सपनों में देखी गई कुछ चीजें इस बात का संकेत देती हैं कि आप असल जिंदगी में धनवान होने वाले हैं। धनागमन होने से पूर्व धनागमन का संकेत हम इन सपनों से जान सकते हैं। आज हम आपको सपनों में देखे जाने वाले उन सकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बताते हैं कि आप धनवान होने वाले है। तो आइये जानते हैं उन सकेतों के बारे में।

* यदि आप स्वप्न में किसी देवी-देवता के दर्शन करते हैं तो समझिए कि आपको सफलता के साथ-साथ धन लाभ भी होने वाला है।

* स्वप्न में नृत्य करती किसी स्त्री या कन्या को देखना भी धन प्राप्ति का संकेत माना गया है।

* यदि आप स्वप्न में नीलकण्ठ या सारस पक्षी को देखते हैं तो आपको धन लाभ एवं सम्मान कि प्राप्ति हो सकती है।

seeing dreams,astrology tips,rich ,जीवन मंत्र,पूजा,सपने,सपनो का महत्त्व

* यदि आप स्वप्न में कदम्ब का वृक्ष देखते हैं तो यह धन प्राप्ति, स्वास्थ्य लाभ और सम्मान प्राप्ति का संकेत होता है।

* यदि आप स्वप्न में आंवले और कमल को देखते हैं तो समझें कि शीघ्र ही आपको धन प्राप्ति होने वाली है।

* यदि आप स्वप्न में कानों में बाली या धारण किये देखते हैं तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत है।

* यदि आप स्वप्न में किसान को खेत में काम करते देखते हैं तो आपको कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है।

* यदि आप स्वप्न में जलता हुवा दीपक देखते हैं तो समझिए कि आपको लाभ होने वाला है।

* स्वप्न में सोना (स्वर्ण) देखना भी धन प्राप्ति का संकेत माना गया है।

* यदि आप स्वप्न में अंगुली में अंगूठी पहनें हुए देखते हैं तो आपको धन लाभ हो सकता है।

seeing dreams,astrology tips,rich ,जीवन मंत्र,पूजा,सपने,सपनो का महत्त्व

* यदि आप स्वप्न में कोई महल देखते हैं तो यह धन प्राप्ति का संकेत है।

* स्वप्न में गाय का दूध निकालना धन प्राप्ति का संकेत माना गया है।

* स्वप्न में गाय का दूध किसी और को निकालते देखना भी आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत है।

* यदि आप स्वप्न में सफेद घोडा देखते हैं तो यह को देखना धन प्राप्ति एवं सुखद भविष्य का संकेत है।

* यदि आप स्वप्न में हाथी देखते हैं तो आपको कहीं से धन की प्राप्ति हो सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com