सपने में इन जानवरों का दिखना देता है शुभ संकेत, जीवन में लाता है सुख-समृद्धि

By: Ankur Thu, 28 June 2018 12:56:19

सपने में इन जानवरों का दिखना देता है शुभ संकेत, जीवन में लाता है सुख-समृद्धि

ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति के जीवन के हर पहलू का अपना महत्व होता हैं जो व्यक्ति के आने वाले समय के बारे में बताता हैं। ज्योतिष विद्या का ऐसा ही एक भाग है स्वप्न शास्त्र जिसमें हमारे सपनों से जुड़े रहस्यों के बारे में बताया गया हैं। जी हाँ, हर सपने का अपना महत्व होता हैं जो व्यक्ति के आने वाले जीवन में होने वाले परिवर्तन को दर्शाता हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही सपनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि जानवरों से जुड़े हुए हैं और जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आते हैं। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे सपनों के बारे में जो व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन करते हैं।

* नाग

बहुत लोगो को अपने सपनो में नाग नजर आते है और वे सपने में नाग को देख कर दर जाते है और उन्हें ये लगता है कि इस सपने का कुछ गलत महत्व है लेकिन ऐसा नही है। सांप या नाग देखना शुभ होता है इसका मतलब है कि आपके जीवन में सभी तरह कि सुख समृद्धि आएगी। सपने में काले सांप का नज़र आना भी शुभ संकेत माना जाता है। सपने में सांप दिखाई दे, तो समझ लीजिए कि आपको धन लाभ होनेवाला है।

* गाय

ज्योतिष के अनुसार सपने में गाय को देखना बहुत ही शुभ संकेत है। यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपको जल्द ही धन, सम्मान मिलने वाला है।

animals in dreams,good luck,astrology tips ,सपने में जानवरों का दिखना,शुभ संकेत,जीवन मन्त्र

* हाथी

सपने में हाथी देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। ज्योतिषों की मानें तो सपने में हाथी देखने का मतलब है कि आपको किसी माध्यम से खूब पैसा मिलनेवाला है।

* घोडा

सपने में सफेद घोड़े का दिखाई देना आपके भाग्यशाली होने का संकेत देता है। इस तरह का सपना आए तो समझ लीजिए कि धन के मामले में भाग्य आपका भरपूर साथ देने वाला है।

* मछली

मछली को लक्ष्मी मां का सूचक मानते है। इसके दिखने का मतलब है कि आपको धन कि प्राप्ति होगी।

* कुत्ता

सपनो में कुत्ता अलग अलग अवस्था में दिखाई देता है। अगर कुत्ता रोटा हुआ दिखाई दे तो बुरा समाचार आने वाला है और यदि सिर्फ कुत्ता दिखाई दे तो इसका मतलब है कि किसी पुराने दोस्त से मिलने वाले है।

* शेर

सपने में शेर का दिखाई देना मतलब कि आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होने वाले है और मुक़दमे में जीत मिलेगी। और आपके सभी शत्रु आपसे हमेशा डर क्र रहेंगे और हर छेत्र में आपको विजय प्राप्त होगी। शेर शेरनी के जोड़े को एक बार देखने का मतलब है कि आपका शादी शुदा जीवन खुशहाल रहेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com