वृश्चिक राशिफल 17 मार्च: आज पुराना बकाया काम निपटाने की योजना बनाएंगे
By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Mar 2020 07:44:44
आज पुराना बकाया काम निपटाने की योजना बनाएंगे। आपके दृढ-निश्चय के कारण और लोग भी आपके साथ जुड़ जाएंगे। आज जो कुछ भी करेंगे उस पर आपकी छाप रहेगी। दोपहर बाद घर में या कार्यालय में क्रोध का सा वातावरण रहेगा और इसका आपके कामकाज पर असर पड़ेगा। आप मन ही मन भ्रमित रहेंगे कि क्या करें और क्या ना करें? किसी बड़े बुजुर्ग की राय आपको लाभ दिला सकती है और मन में शांति भी बढ़ेगी। गृह कलह से परेशान रहेंगे। आपके जीवन के महत्वपूर्ण रिश्ते यथावत बने रहेंगे। आर्थिक आवश्यकताओं में किसी ना किसी से ऋण लेने की चेष्टा करेंगे। आपको कोई अतिरिक्त उत्तरदायित्व दिया जा सकता है, उसे विनम्रता के साथ स्वीकार करें।
कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम
पापमोचनी एकादशी : जानें पौराणिक कथा, श्रवण मात्र से होगा समस्त पाप का नाश
आपकी हर परेशानी को दूर करेगा 1 चुटकी नमक, जानें उपाय