नए साल में शनि करेगा मकर राशि में प्रवेश, जानें किसकी चमकेगी किस्मत

By: Ankur Thu, 02 Jan 2020 06:49:41

नए साल में शनि करेगा मकर राशि में प्रवेश, जानें किसकी चमकेगी किस्मत

नए साल का शुभारम्भ हो चुका हैं और सभी इसके मंगलमय होने की कामना करते हैं। लेकिन आपका आने वाला समय कैसा रहेगा यह आपके ग्रहों और राशि पर भी निर्भर करता हैं। साल की शुरुआत में ही 24 जनवरी को शनि, धनु से मकर राशि में प्रवेश कर रहा हैं। जिसका राशियों पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला हैं और 30 मार्च को गुरु भी मकर राशि में प्रवेश कर जाएगा जिससे मकर में शनि और गुरु की मौजूदगी का खास प्रभाव पड़ने वाला हैं। तो आइये जानते हैं कौनसी राशि के जातकों की किस्मत खुलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,saturn in capricorn,effect on zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनि का मकर में प्रवेश, राशियों पर प्रभाव

मेष : नया साल कल्याणकारी साबित होगा। हालांकि स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतनी पड़ेगी।

वृष : नया साल उन्नति भरा रहेगा। वैवाहिक जीवन और बिजनेस दोनों में ही सफलता हासिल होगी।

मिथुन : नौकरी में पदोन्नति के आसार रहेंगे।

कर्क
: इनको कर्म पर ज्यादा ध्यान देना होगा।

सिंह : साख में बढ़ोतरी होगी। जीवन साथी के साथ ये साल अच्छा व्यतीत होगा।

कन्या
: बिजनेस जातकों के लिए नया साल शानदार रहेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,saturn in capricorn,effect on zodiac sign ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनि का मकर में प्रवेश, राशियों पर प्रभाव

तुला : अपने लिए वाहन खरीद सकते हैं।

वृश्चिक : सुख समृद्धि भरा रहेगा नया साल।

धनु : शनि का परिवर्तन आपके धन में वृद्धि करेगा।

मकर : पराक्रम बढ़ा रहेगा। जिसकी वजह से संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे।

कुंभ : आप इस समय में विदेश यात्रा कर सकते हैं। शनि साढ़े साती का प्रारंभ होने से कष्ट बढ़ सकते हैं।

मीन : नया साल उम्मीदों भरा रहने वाला है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com