इस तरह इस्तेमाल किया गया नमक दूर करेगा घर की नकारात्मकता, जानें और लाएं खुशियां

By: Ankur Mundra Wed, 24 Feb 2021 08:30:21

इस तरह इस्तेमाल किया गया नमक दूर करेगा घर की नकारात्मकता, जानें और लाएं खुशियां

वास्तु के अनुसार घर में स्थित वस्तु और दिशा एक ऊर्जा उत्पन्न करती हैं जिसका असर व्यक्त के जीवन पर भी पड़ता हैं। इन वस्तुओं से उठी ऊर्जा नकारात्मक है या सकारात्मक उनकी स्थिति पर निर्भर करता हैं। घर में उपस्थित वास्तुदोष नकारात्मकता का संचार करते हुए दुर्भाग्य लेकर आते हैं। ऐसे में आप नमक की मदद ले सकते हैं जो नकारात्मकता दूर कर आपके जीवन में खुशियां लाने का काम करेगा। आज इस कड़ी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि वास्तु के अनुसार सकारात्मकता लाने के लिए किस तरह नमक का इस्तेमाल किया जाए। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

नमक का पानी

वास्‍तु में नमक के महत्‍व को बहुत ही खास माना गया है। आप नमक को थोड़े से पानी के साथ मिक्‍स करके घर में जगह-जगह रख सकते हैं और सभी दिशाओं में रख सकते हैं। लेकिन ध्‍यान रखें जब इस पानी को बदलें तो यह घर में कहीं भी गिरना नहीं चाहिए। इसे आप किचन के सिंक में या फिर टॉयलेट में ही फ्लश करें।

vastu tips,vastu tips in hindi,positivity in life,salt and vastu ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, जीवन में सकारात्मकता, नमक और वास्तु

नमक और लौंग का उपाय

कांच के एक बाउल में थोड़ी सी मात्रा में समुद्री नमक लें और उसमें 4-5 लौंग डालकर उस कांच के बाउल को घर के किसी भी कोने में रख दें। इस उपाय को करने से न सिर्फ आपके घर से पैसों की तंगी दूर होगी बल्कि आपके घर में सकारात्‍मक ऊर्जा का संचार बढ़ेगा और घर की हर चीज में भारी बरकत आएगी। इसके साथ ही आपके घर के माहौल में सुख और सौहार्द भी स्‍थापित होगा। इसके अलावा लौंग और नमक का पानी यदि आप अपने घर में छिड़कते हैं तो आपके पूरे घर में एक अलग प्रकार की भीनी भीनी महक रहेगी। जो कि पूरे माहौल को खुशी से भर देगी।

बाथरूम में हो वास्‍तुदोष

इसके अलावा अगर आपके बाथरूम में कोई वास्‍तुदोष हो तो थोड़ा सा डले वाला नमक लेकर एक कांच के बाउल में डालकर एक कोने में रख दें। ऐसे स्‍थान पर रखें जहां कोई इसे छू न सके। कुछ-कुछ समय के बाद इस नमक को बदलते रहें। ऐसा करने से आपके बाथरूम से सभी के प्रकार के दोष समाप्‍त हो जाएंगे। बाथरूम में नमक रखने से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी बेहतर रहता है और आप मानसिक परेशानियों से दूर रहते हैं। यह आपके घर से नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर रखता है और सकारात्मकता लाता है।

vastu tips,vastu tips in hindi,positivity in life,salt and vastu ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, जीवन में सकारात्मकता, नमक और वास्तु

नमक के पानी से स्‍नान

अगर कभी आपका मन बहुत उदास हो और आप भीतर से थकान या फिर बुझा हुआ महसूस कर रहे हों तो बाथरूम में जाकर नमक के पानी से स्‍नान करें। ऐसा करके आप फिर से खुद को तरोताजा के साथ ही ऊर्जान्वित महसूस करने लगेंगे। आपकी सारी थकान और उदासी चुटकी भर नमक से दूर हो जाएगी। ये उपाय आपके दिमाग से सारी नेगेटिविटी दूर कर देगा।

नमक से साफ करें मूर्तियां और अन्‍य वस्‍तुएं

नमक की शक्ति के बारे में हर कोई जानता है। कई बार ऐसा देखने में आता है कि घर में रखी मूर्तियां या फिर अन्‍य धातु के बने सजावटी सामान देखते-देखते काफी डल हो जाते हैं। ऐसे में जरूरी है कि बीच-बीच में इन्‍हें नमक से साफ करते रहें। ये फिर से चमक उठेंगे और इनमें दोबारा से नई पॉजिटिविटी दिखने लगेगी।

ये भी पढ़े :

# आपके बोलने का तरीका दर्शाता हैं व्यक्तित्व, जानें कैसे लगाए इसका पता

# जया एकादशी व्रत से नष्ट होते हैं सभी तरह के पाप, जानें इसकी कथा और पूजन विधि

# फेंगशुई में इन 4 चीजों को बताया गया हैं शुभ, घर में रखने से होगी धन प्राप्ति

# अगर यात्रा पर जाते समय दिखाई दे ये चीजें, तो समझ जाइए मिलने वाली है सफलता

# आपके स्वभाव और भविष्य को दर्शाते हैं नाखून, जानें किस तरह लगाएं इसका पता

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com