Diwali 2019: आपके भी बड़े काम का है यह ज्ञान, मरते वक़्त रावण ने दिया था लक्ष्मण को

By: Ankur Thu, 24 Oct 2019 09:43:39

Diwali 2019: आपके भी बड़े काम का है यह ज्ञान, मरते वक़्त रावण ने दिया था लक्ष्मण को

दिवाली का त्यौंहार मनाया जा रहा हैं जो कि श्रीराम की रावण पर जीत को दर्शाता है. राम ने युद्ध में रावण की मृत्यु जरूर की थी, लेकिन रावण को नीति, राजनीति और शक्ति का पंडित होने की वजह से श्रीराम रावण का सम्मान करते थे. जब रावण मरणासन्न अवस्था में था, तब श्री राम ने लक्ष्मण जी को रावण के पास जाने और उससे शिक्षा प्राप्त करने के लिए कहा था। आज हम आपको रावण की उन्हीं ज्ञान की बातों को बताने जा रहे हैं जो आपके जीवन के लिए भी फायदेमंद हैं।

- पहली बात जो रावण ने लक्ष्मण को बताई वह ये थी कि शुभ कार्य जितनी जल्दी हो कर डालना और अशुभ को जितना टाल सकते हो टाल देना चाहिए यानी शुभस्य शीघ्रम्। मैंने श्रीराम को पहचान नहीं सका और उनकी शरण में आने में देरी कर दी, इसी कारण मेरी यह हालत हुई।

- दूसरी बात यह कि अपने प्रतिद्वंद्वी, अपने शत्रु को कभी अपने से छोटा नहीं समझना चाहिए, मैं यह भूल कर गया। मैंने जिन्हें साधारण वानर और भालू समझा उन्होंने मेरी पूरी सेना को नष्ट कर दिया। मैंने जब ब्रह्माजी से अमरता का वरदान मांगा था तब मनुष्य और वानर के अतिरिक्त कोई मेरा वध न कर सके ऐसा कहा था क्योंकि मैं मनुष्य और वानर को तुच्छ समझता था। यहाँ मेरी गलती हुई।

- रावण ने लक्ष्मण को तीसरी और अंतिम बात ये बताई कि अपने जीवन का कोई राज हो तो उसे किसी को भी नहीं बताना चाहिए। यहां भी मैं चूक गया क्योंकि विभीषण मेरी मृत्यु का राज जानता था। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी गलती थी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com