Rakhi 2018 : इस बार रक्षाबंधन के दिन रहेगा पंचक काल, बहने राखी बांधने से पहले करे ये उपाय

By: Megha Sat, 25 Aug 2018 10:59:37

Rakhi 2018 : इस बार रक्षाबंधन के दिन रहेगा पंचक काल, बहने राखी बांधने से पहले करे ये उपाय

राखी का त्यौहार हर सावन के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। राखी का त्यौहार इस बार 26 अगस्त को है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है। इस शुभ अवसर पर पंचक काल भी रहेगा। ज्योतिष के अनुसार पंचक काल बहुत अशुभ समय रहता है। लेकिन फिर भी राखी को पंचक काल में ही बांधना होगा। ज्योतिष में पंचक काल को दूर करने के उपाय भी है। जिसके बारे में आज हम आपको बतायेंगे तो आइये जानते है इस बारे में

rakhi 2018 panchak,rakhi,rakhi 2018 ,पंचक काल,राखी पंचक काल,राखी,राखी 2018

*पंचक दूर करने के उपाए
अगर आप अपने भाई को राखी 12 बजकर 35 मिनट से पहले करते हैं तो भाई-बहन को 11 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए। ‘वसो पवित्रेति नम:’। मंत्र जपने के बाद और राखी बांधने से पहले बहन अपने भाई को नारियल भेंट करे। फिर अंत में राखी बांधे। और अगर आप अपने भाई को राखी 12 बजकर 35 मिनट के बाद करते हैं तो भाई-बहन को 11 बार इस मंत्र का जाप करना चाहिए। ‘वरणस्तम्भेति नम: फिर मंत्र के बाद अपने भाई को आम भेंट करना चाहिए फिर राखी बांधनी चाहिए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com