Rakhi 2018 : रक्षाबंधन पर भाई को राशि अनुसार खिलाई गई मिठाई बढ़ाती है रिश्ते में मिठास

By: Ankur Sun, 26 Aug 2018 3:05:09

Rakhi 2018 : रक्षाबंधन पर भाई को राशि अनुसार खिलाई गई मिठाई बढ़ाती है रिश्ते में मिठास

सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाल रक्षाबंधन का त्योंहार भाई-बहन के प्रेम को दर्शाता हैं। इस दिन बहन अपने भाई के सिर पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। और उसे रक्षासूत्र बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेती हैं। इसी के साथ बहन अपने भाई का मुंह मीठा करवाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर भाई को उसकी राशी के अनुसार मिठाई खिलाई जाए तो यह आपके भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को और बढाता हैं। तो आइये जानते हैं अपनी भाई को उसकी राशि के अनुसार कौनसी मिठाई खिलाई जाए।

* मेष

मेष राशि के भाई को मालपुए खिलाएं एवं लाल डोरी से निर्मित राखी बांधें।

* वृषभ

वृषभ राशि के भाई को दूध से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं सफेद रेशमी डोरी वाली राखी बांधें।

sweets as per sunsign,rakhi 2018 ,रक्षाबंधन,राखी,राखी 2018

* मिथुन

मिथुन राशि के भाई को बेसन से निर्मित मिठाई खिलाएं एवं हरी डोरी वाली राखी बांधें।

* कर्क

कर्क राशि के भाई को रबड़ी खिलाएं एवं पीली रेशम वाली राखी बांधें।

* सिंह

सिंह राशि के भाई को रस वाली मिठाई खिलाएं एवं पंचरंगी डोरे वाली राखी बांधें।

* कन्या

कन्या राशि के भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएं एवं गणेशजी के प्रतीक वाली राखी बांधें।

* तुला

तुला राशि के भाई को हलवा या घर में निर्मित मिठाई खिलाएं एवं रेशमी हल्के पीले डोरे वाली राखी बांधें।

sweets as per sunsign,rakhi 2018 ,रक्षाबंधन,राखी,राखी 2018

* वृश्चिक

वृश्चिक राशि के भाई को गुड़ से बनी मिठाई खिलाएं एवं गुलाबी डोरे वाली राखी बांधें।

* धनु

धनु राशि के भाई को रसगुल्ले खिलाएं एवं पीली व सफेद डोरी से बनी राखी बांधें।

* मकर

मकर राशि के भाई को बालूशाही खिलाएं एवं मिलेजुले धागे वाली राखी बांधें।

* कुंभ

कुंभ राशि के भाई को कलाकंद खिलाएं एवं नीले रंग से सजी राखी बांधें।

* मीन

मीन राशि के भाई को मिल्क केक खिलाएं एवं पीले-नीले जरी की राखी बांधें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com