Rakhi 2018 : राखी के ये उपाय चमका सकते हैं आपकी किस्मत

By: Ankur Sun, 26 Aug 2018 1:29:49

Rakhi 2018 : राखी के ये उपाय चमका सकते हैं आपकी किस्मत

रक्षाबंधन Rakshabandhan का पर्व आ चूका हैं जिसे भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता हैं। यह त्योंहार हमारे जीवन में बड़े मायने रखता हैं और सभी इस त्योंहार का बेसब्री से इन्तजार करते हैं। क्योंकि सभी भाई-बहन इस त्योंहार पर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि खुशियों का यह पर्व आपके जीवन की दुविधाओं का भी नाश करता हैं। जी हाँ, रक्षाबंधन के दिन किये गए कुछ उपाय आपके जीवन की परेशानी को दूर कर आपकी किस्मत चमका सकते हैं। आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

* घर की सुरक्षा के लिए करें यह उपाय

वास्तु शास्त्र के मुताबिक़, यदि मौली को गंगा जल से पवित्र करके गायत्री मंत्र की एक माला करके अपने प्रवेश द्वार पर तीन गांठों सहित बांध दी जाए तो तो घर की सुरक्षा काफी जल्द ही पुख़्ता हो जाती है। साथ ही चोरी, दरिद्रता तथा अन्य अनिष्ट से भी बचाव होता है।

astrology tips for rakshabandhan,rakhi 2018 ,रक्षाबंधन,राखी,राखी 2018

* भाई को मनाने के लिए करें यह उपाय

यदि आपका भाई किसी कारणवश रूठ गया है तो यह उसे मनाने का शुभ मुहूर्त है। आप इस दौरान पर एक चौकी पर साफ लाल कपड़ा बिछा लें। अब आप इस पर अपने रुठे हुए भाई का फोटो रखें। एक लाल वस्त्र में सवा किलो जौ, 125 ग्राम चने की दाल, 21 बताशे, 21 हरी इलायची, 21 हरी किशमिश, 125 ग्राम मिश्री, 5 कपूर की टिक्कियां, 11 रुपये के सिक्के रखें और अब आप इन सब सामग्री की एक पोटली बांध लें। मन ही मन भाई की दीर्घायु की प्रार्थना करते तथा मन मुटाव समाप्त हो जाने कामना करते हुए पोटली को 11 बार फोटो पर उल्टा घुमाए। और पोटली को शिव मंदिर में रख दें। इससे आपको काफी लाभ मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com