फेंगशुई के अनुसार घर में लगा वॉटर फाउंटेन बदल सकता है आपकी किस्मत, जाने कैसे

By: Ankur Sat, 28 July 2018 4:14:20

फेंगशुई के अनुसार घर में लगा वॉटर फाउंटेन बदल सकता है आपकी किस्मत, जाने कैसे

हर व्यक्ति अपने जीवन में कड़ी मेहनत करता है ताकि वह जीवन में सभी भौतिक और मानसिक सुखों की प्राप्ति कर सकें। व्यक्ति यही सोचता है कि उसे जीवन में कभी भी पैसों की कमी की वजह से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस पैसों की कमी को चीनी ज्योतिष पद्धति फेंगशुई के अनुसार पूरा किया जा सकता है। जी हाँ, फेंगशुई के अनुसार घर में लगा फाउंटेन बहुत ही शुभ होता हैं और यह घर में बरकत लेकर आता हैं। लेकिन उसके लिए फाउंटेन से जुडी कुछ बातें जानने की जरूरत हैं, जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

* वॉटर फाउंटेन को हमेशा घर के मेन गेट के सामने ही रखना चाहिए। अगर यह संभव नहीं हो तो इसे गेट के दाईं ओर रख सकते हैं।

* वॉटर फाउंटेन को दक्षिण-पूर्वी दिशा में रखने से कभी भी घर में वित्त से जुडी समस्याएं सामने नहीं आती और मां लक्ष्मी की हमेशा उस जातक पर कृपा बनी रहती है।

water fountain,water fountain in house,feng shui tips ,फेंगशुई, वाटर फाउंटेन

* वॉटर फाउंटेन में पानी की धार घर के अंदर की ओर हो ना कि बाहर की ओर। ऐसा करने के घर में सम्पपन्नता बनी रहती है और लक्ष्मी चिरकाल तक घर में ही निवास करती है।

* करियर में बेहतरीन उठान और प्रगति के लिए फाउंटेन को उत्तकर दिशा में रखा जाना चाहिए। इससे करियर संबंधी बाधाएं जल्दीत दूर होती हैं और नौकरी के अवसर बढने लगते हैं।

* अच्छे स्वास्थ्य को भी वॉटर फाउंटेन से जोडकर देखा जाता है। अगर घर के पूर्वी हिस्से में वॉटर फाउंटेन को लगाया जाए तो परिवार के किसी भी सदस्य के बीमार होने की आंशका बेहद कम हो जाती है।

* ध्यान रखें कि घर के मुख्य द्वार पर दो फाउंटेन भूलकर भी न लगाएं। इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है।

* यह भी ध्यान रखें कि वॉटर फाउंटेन की आवाज आपके बेडरूम तक नहीं आए। चीनी ज्योतिष में इसे शुभ नहीं माना गया है।

* कहते हैं या घर में वॉटर फाउंटेन रखो मत यदि रखते हो तो फिर उसमें निरंतर पानी का प्रवाह जारी रखो। पानी के प्रवाह के बिना सूखे सोते को रखना नुकसानदायक हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com