मीन 1 फरवरी राशिफल: कामकाज में काफी जटिलता रहेगी, कोई नई समस्या आ सकती है
By: Priyanka Maheshwari Sat, 01 Feb 2020 00:08:20
आज कामकाज में काफी जटिलता रहेगी और भागदौड़ भी बढ़ जाएगी। परन्तु आज बाहरी यात्रा नही करें, यात्रा में परेशानियां हो सकती हैं। किसी सहयोगी के व्यवहार से आप नाराज रहेंगे और कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। घर-परिवार में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं चलती रहेंगी। कोई नई समस्या आ सकती है। यदि व्यवसाय करते हैं तो किसी नए प्रस्ताव को लेकर थोड़ा गम्भीर हो जाएंगे या अधिक लाभ की चेष्टा करेंगे। यदि बाहर के शहरों से व्यवसाय है तो कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की आवश्यकता पड़ सकती है परन्तु हानि-लाभ की गणना पहले ही कर लेना उचित रहेगा। इस समय भाग्य आपके साथ है परन्तु किसी भी वार्ता में हानि या लाभ की मात्रा भाग्य पर नहीं छोड़ कर आप खुद ही तय करें तो अच्छा रहेगा। माता-पिता के लिए आज का दिन अच्छा जाने वाला है।