घर में देवी-देवताओं की तस्वीर से भी पड़ता हैं आपकी खुशियों पर असर, जानें पड़ने वाले प्रभाव
By: Ankur Thu, 14 Nov 2019 07:36:18
हर कोई अपने घर की दीवारों को सजाने के लिए देवी-देवताओं की तस्वीर का सहारा लेता हैं। सभी अपनी पसंद और इष्ट के अनुसार इसका चुनाव करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देवी-देवताओं की तस्वीर का प्रभाव आपके घर के माहौल और खुशियों पर भी पड़ता है। जी हां, वास्तु के अनुसार यह जानना जरूरी हैं कि कौनसी तस्वीर आपके घर में सकारात्मक प्रभाव डालेगी और कौनसी नकारात्मक। आज हम आपको इससे जुडी जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके लिए जानना बहुत जरूरी हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
- देवी लक्ष्मी, सरस्वती, गणेश और कुबेर जी की मूर्ति घर में खड़ी नहीं होनी चाहिए। इन देवी देवता की मूर्ति घर में बैठी होना शुभ और लाभदायक होती हैं।
- तस्वीर लाते समय यह ध्यान रखें कि जिस तस्वीर में भगवान शिव मां पार्वती, बेटे गणेश और कार्तिक के साथ हो यानी पूरे परिवार के साथ हो वह तस्वीर शुभ मानी जाती है।
- भगवान श्रीकृष्ण की बालरूपी बैठी हुई प्रतिमा घर में रखना अच्छा माना जाता है|और भगवान श्रीकृष्ण और भगवान श्रीकृष्ण और देवी राधा की जुगल जोड़ी हो तो ऐसी मूर्ति भी घर में रखना अच्छा माना जाता हैं।
- नंदी के ऊपर बैठे भगवान शंकर की फोटो भी शुभ मानी जाती है, इसलिए कोशिश करें कि घर या दुकान में भगवान शिव की ऐसी फोटो लगाए जिसमें वो नंदी के ऊपर बैठे हों।
- भगवान हनुमान जी की घर में पर्वत उठाते या अपनी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए हो, ऐसी मूर्ति घर में रखना शुभ होता हैं।
- यह भी ध्यान रखें कि भगवान शिव की ऐसी तस्वीर ना लगाएँ जिसमें भगवान शिव क्रोध मुद्रा में हों। यह विनाश का परिचायक है।