ऑफिस में बरकत पाने के लिए ऐसा रखें वास्तु, जानें इसके टिप्स
By: Ankur Fri, 10 Jan 2020 08:52:42
हर व्यक्ति को अपने ऑफिस से बड़ा लगाव रहता हैं क्योंकि वह उसकी कर्मभूमि होती हैं और उसकी तरक्की उसकी ऑफिस से ही जुड़ी हुई होती हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि ऑफिस में बॉस का रूम वास्तुसंगत हो ताकि सही योग बने और नुकसान ना होकर फायदा हो। वास्तु दोषों के कारण व्यक्ति के कार्यों में रुकावट होने लगती है और व्यक्ति का काम में मन नहीं लगता है। इसलिए आज हम आपके लिए ऑफिस से जुड़े वास्तु टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से ऑफिस तरक्की करने लगा।
दिशा
वास्तुशास्त्र के अनुसार बॉस के कमरे में दिशा का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। अगर चाहते हैं ऑफिस की तरक्की तो बॉस का कमरा दक्षिण, पश्चिम दिशा में होना चाहिए।
टॉयलेट
अगर आपने ऑफिस में बॉस के लिए अलग टॉयलेट बनाया है तो ये देख लें कहीं उत्तर पूर्व दिशा में तो टॉयलेट का निर्माण नहीं हुआ है। अगर इस दिशा में टॉयलेट है तो इसे तुरंत बदल लें।
भगवान जी की मूर्ति
बॉस के कमरे में भगवान जी की मूर्ति अवश्य होनी चाहिए और भगवान की प्रतिमा को पूर्व उत्तर कोने में रखें।